T20 World Cup 2022: मोहम्मद रिजवान से आगे निकले सूर्यकुमार यादव, टॉप-10 बल्लेबाजों में विराट कोहली की वापसी
Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव इस साल अब तक 25 मैचों में 41.28 के ऐवरेज से 867 रन बना चुके हैं. वहीं, पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने 19 19 मैचों में 825 रन बनाए हैं.
Suryakumar Yadav In T20 Format: भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने नीदरलैंड के खिलाफ 25 बॉल पर नॉटआउट 51 रन बनाए. साथ ही इस साल सूर्यकुमार यादव T20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. भारतीय बल्लेबाज ने इस मामले में पाकिस्तानी ओपनर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को पीछे छोड़ दिया है. दरअसल, सूर्यकुमार यादव इस साल अब तक 25 मैचों में 41.28 के ऐवरेज से 867 रन बना चुके हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान दूसरे नंबर पर हैं. मोहम्मद रिजवान ने इस साल 19 मैचों में 51.56 के ऐवरेज से 825 रन बनाए हैं.
ICC T20 रैंकिंग्स में तीसरे नंबर पर हैं सूर्यकुमार यादव
आईसीसी T20 रैंकिंग्स (ICC T20 Rankings) की बात करें तो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) तीसरे नंबर पर हैं. इस वक्त न्यूजीलैंड के ओपनर डेवॉन कॉन्वे (Devon Conway) दूसरे जबकि पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) टॉप पर हैं. वहीं, जिम्बाव्बे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) के लिए भी साल 2022 शानदार रहा है. सिकदंर रजा इस साल 19 मैचों में 652 रन बना चुके हैं. इस दौरान सिकंदर रजा का बेस्ट स्कोर 87 रन रहा है.
साल 2022 में पथूम निशंका पांचवे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
वहीं, श्रीलंकाई ओपनर पथूम निशंका (Pathum Nissanka) के लिए भी यह साल शानदार रहा है. इस साल पथूम निशंका ने 21 मैचों में 31.80 की ऐवरेज से 636 रन बनाए हैं. पथूम निशंका इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में चौथे नंबर पर हैं. पथूम निशंका का बेस्ट स्कोर 75 रन रहा है. इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में विराट कोहली (Virat Kohli) पांचवे नंबर पर हैं.
ICC टॉप-10 बल्लेबाजों में 'किंग कोहली' की वापसी
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस साल 57.18 की ऐवरेज से 629 रन बनाए हैं. इस तरह वह साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर हैं. साथ ही विराट कोहली ने आईसीसी T20 रैंकिंग्स (ICC T20 Rankings) में वापसी की है. वह एक बार फिर आईसीसी के टॉप-10 बल्लेबाजों (ICC Top-10 Batsman) में शामिल हो गए हैं. पूर्व भारतीय कप्तान इस साल अब तक 1 सेंचुरी के अलावा 5 फिफ्टी बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
Virat Kohli vs Babar Azam: विराट कोहली खराब दौर में भी बाबर-रिजवान से रहे हैं बेहतर, देखें आंकड़े