Suryakumar Yadav Flop in ODI: सूर्यकुमार यादव का नाम लेते ही टी20 इंटरनेशनल में वीडियो गेम की तरह खेली गईं उनकी तमाम पारियां जेहन में ताजा हो जाती हैं. मार्च 2021 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अब तक कई अविश्मरणीय पारियां खेल चुके हैं. साल 2022 में टी20 इंटरनेशनल में वह शीर्ष पर रहे. बीते साल सूर्या ने 31 मैचों में 1164 रन बनाए. गुजरे साल उनके इस रिकॉर्ड के आसपास दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं पहुंचा. साल 2023 में भी उन्होंने टी20 क्रिकेट में शानदार शुरुआत की है. श्रीलंका के खिलफ खेले गए तीन मैचों में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया. टी20 इंटरनेशनल में उनकी खतरनाक फॉर्म का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते छह महीने में वह तीन शतक लगा चुके हैं. लेकिन वहीं जब वनडे की बात होती है तो उनकी फॉर्म टांय टांय फिस हो जाती है. यानी सूर्या टी20 में तो हिट हैं लेकिन वनडे में फ्लॉप.
वनडे में फ्लॉप हैं सूर्या
सूर्यकुमार यादव ने करीब डेढ़ साल पहले जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ वऩडे डेब्यू किया था. पदार्पण मैच में ही 31 रन की नाबाद पारी खेलकर अच्छा संकेत दिया. फिर दूसरे मुकाबले में अर्धशतक लगाकर टीम में अपनी दावेदारी पेश की. शुरुआत छह मैचों में वह दो बार अर्धशतक लगाने में सफल रहे. लेकिन इसके बाद उनकी बैटिंग को ग्रहण लग गया. सूर्या ने अब तक 18 मैचों की 17 पारियों में सिर्फ 419 रन बनाए हैं. वनडे की पिछली 11 पारियों से वह अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. इस दौरान एकदिवसीय मैचों में वह पिछली 6 इनिेंग्स में दहाई का आकड़ा भी पार नहीं कर सके. कुल मिलाकर सूर्या वनडे में अपने आपको अभी तक साबित नहीं कर पाए हैं.
टी20 मोड से बाहर नहीं आ पा रहे सूर्या
सूर्यकूमार का विश्लेषण किया जाए तो ऐसा लगता है कि वह टी20 के मोड से बाहर नहीं पा आ रहे हैं. वनडे में उनके फ्लॉप होने की सबसे बड़ी वजह यही है. वनडे में सफल होने के लिए उन्हें टी20 के मोड से निकला होगा. क्योंकि वनडे और टी20 क्रिकेट में फर्क है. उन्हें यह भी सोचना होगा कि वनडे मैच 20 नहीं 50 ओवर का होता है. टी20 में जहां ताबड़तोड़ बैटिंग होती है वहीं वनडे में परिस्थितियों के हिसाब खेलना पड़ता है. सूर्या को जल्दबाजी करने से बचना चाहिए. वनडे में खुलकर खेलने के पहले उन्हें क्रीज पर कुछ समय बिताना होगा. क्योंकि एकदिवसीय में आप टी20 की तरह बैटिंग नहीं कर सकते. वनडे में वनडे की तरह ही बैटिंग करना होगा. यह सच है सूर्यकुमार यादव जितनी जल्दी टी20 मोड से बाहर आ आएंगे वह उतनी जल्दी ही वनडे में सफल होंगे.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ: रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव से क्यों नहीं करवाई पूरे ओवरों की गेंदबाजी? जानिए वजह