Suryakumar Yadav: हर फॉर्मेट में कैसा है सूर्यकुमार यादव की कप्तानी का रिकॉर्ड? जानें कब-कब और कहां संभाली कमान
Suryakumar Yadav Captaincy: सूर्यकुमार यादव ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में भी कप्तानी की है. तो आइए जानते हैं कि हर फॉर्मेट की कप्तानी में सूर्या का रिकॉर्ड कैसा है.
Suryakumar Yadav Captaincy Record: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का नाम कप्तानी को लेकर चर्चाओं में आ गया है. सूर्या को भारत की टी20 टीम का पर्मानेंट कप्तान बनाए जाने की बात चल रही है. रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास के बाद भारत की टी20 टीम के लिए कप्तान की तलाश जारी है. कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव का नाम काफी ऊपर दिख रहा है. इससे पहले सूर्या ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गईं टी20 सीरीज़ में भारत की कमान संभाल चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी काफी कप्तानी की है. ऐसे में आइए जानते हैं कि किस फॉर्मेट में सूर्या की कप्तानी का रिकॉर्ड कैसा है.
टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी
सूर्यकुमार ने भारत के लिए अब तक कुल 7 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की है. सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने 7 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की और 2 गंवाए. सूर्या ने भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ में कप्तानी की.
रणजी ट्रॉफी में सूर्या की कप्तानी का रिकॉर्ड
बता दें कि मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज़ के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं. सूर्या ने रणजी ट्रॉफी के 6 मैचों में मुंबई की कमान संभाली है. इन मैचों में मुंबई को 1 में जीत मिली, 2 गंवाए और बाकी 3 मैच ड्रॉ हुए.
सैदय मुश्ताक अली ट्रॉफी
घरेलू क्रिकेट की टी20 ट्रॉफी यानी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी सूर्या मुंबई की कमान संभाल चुके हैं. मुश्ताक अली ट्रॉफी के 16 मैचों में सूर्या कप्तानी कर चुके हैं. सूर्या की कप्तानी में टीम ने 16 में से 10 में जीत दर्ज की और 6 मुकाबलों में हार झेली.
आईपीएल
सूर्यकुमार यादव आईपीएल में भी कप्तानी कर चुके हैं. हालांकि आईपीएल में उन्हें ज़्यादा कप्तानी करने का मौका नहीं मिला. सूर्या ने आईपीएल के सिर्फ 1 मैच में कप्तानी की, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें...