Suryakumar Yadav Injured In Buchi Babu Invitational Tournament: भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बुच्ची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हो गए. बांग्लादेश के दौरे से पहले यह टीम इंडिया के लिए बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है. टीम इंडिया को घरेलू सरजमीं पर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से होगी. सूर्या को फील्डिंग के दौरान चोट लगी. 


ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट में बताया गया कि सूर्यकुमार यादव कोयंबटूर में मुंबई और तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन XI के बीच मुकाबले में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए. मुकाबले में सूर्या सिर्फ 38 गेंदों तक ही मैदान पर रह सके और फिर उन्हें चोट लग गई. इस इंजरी के बाद सूर्या के दिलीप ट्रॉफी में खेलने पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. दिलीप ट्रॉफी की शुरुआत 5 सितंबर से होगी. दिलीप ट्रॉफी में सूर्या टीम 'सी' का हिस्सा हैं. 


हालांकि इस बात को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है कि सूर्या की इंजरी कितनी गंभीर है और कब तक वह दोबारा वापसी कर सकेंगे. सूर्या को श्रीलंका दौरे से टीम इंडिया का टी20 कप्तान बनाया गया. बांग्लादेश के खिलाफ 06 अक्टूबर से खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए सूर्या उपलब्ध होंगे या नहीं, इस पर भी कोई अपडेट नहीं आया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि कब उनकी मैदान पर वापसी होती है. 


टेस्ट मैच खेलने की जताई थी इच्छा


सूर्या ने कुछ वक्त पहले भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई थी. 'द हिंदू' से बात करते हुए सर्या ने कहा था, "रेड बॉल क्रिकेट हमेशा मेरी प्राथमिकता रहा है. जब मैं मुंबई के मैदानों में बड़ा हुआ और खूब लोक क्रिकेट खेला, तो मैंने लाल चेरी के साथ खेलना शुरू कर दिया. वहीं से लंबे फॉर्मेट के लिए प्यार की शुरुआत हुई थी और वह हमेशा रहा. मैंने पिछले 10 सालों से भी ज्याद समय से तमाम फर्स्ट मैचों में हिस्सा लिया है और मुझे अब भी इस फॉर्मेट में खेलना अच्छा लगता है. इसके बारे में कोई सवाल नहीं है और इसीलिए मैं दलीप ट्रॉफी से पहले यहां आया हूं."


 


ये भी पढ़ें...


Farhan Ahmed: 16 साल के फरहान अहमद ने रचा इतिहास, 5 विकेट लेकर बना डाला बड़ा रिकॉर्ड