इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन से पहले मुंबई इंडियंस की टीम को तगड़ा झटका लगा है. मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का शुरुआती मैचों से बाहर रहना तय माना जा रहा है. सूर्यकुमार यादव को हर्निया की सर्जरी करवानी होगी. इस सर्जरी के चलते ही सूर्यकुमार करीब तीन महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रह सकते हैं. चूंकि आईपीएल की शुरुआत मार्च के आखिरी हफ्ते में होने जा रही है इसलिए शुरुआती मैचों में सूर्यकुमार यादव का खेल पाना मुश्किल है.


सूर्यकुमार यादव हर्निया के अलावा टखने की चोट से भी जूझ रहे हैं. वर्ल्ड कप के बाद सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में हिस्सा लिया था. सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी शानदार फॉर्म दिखाया और इसी सीरीज के आखिरी मुकाबले में वो चोटिल हुए. सूर्यकुमार यादव के टखने की चोट से जूझने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुईं.


इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक सूर्यकुमार यादव को सर्जरी के बाद मैदान पर वापसी करने में 8 से 9 हफ्ते का वक्त लगेगा. सोर्स के हवाले से दावा किया गया, ''सूर्यकुमार यादव के मामले में उम्मीद से ज्यादा वक्त लग रहा है. हर्निया के ऑपरेशन के बाद मैदान पर लौटने में 8 से 9 हफ्ते का वक्त लग जाता है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि वो आईपीएल तक ठीक हो जाएं.''


निशाने पर हैं सूर्यकुमार यादव


सूर्यकुमार यादव के लिए साल 2023 अच्छा नहीं रहा. सूर्यकुमार यादव को वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला था. लेकिन वनडे में सूर्यकुमार यादव की परफॉर्मेंस में सुधार नहीं हुआ. संजू सैमसन की बजाए सूर्यकुमार यादव को वर्ल्ड कप टीम में जगह देने के फैसले की काफी आलोचना भी हुई. हालांकि अब माना जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव को दोबारा वनडे फॉर्मेट में मौका मिल पाना बेहद ही मुश्किल है.


सूर्यकुमार टी20 में टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने अच्छा परफॉर्म किया. इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव का खेलना तय माना जा रहा है.