IND vs AFG: सूर्यकुमार यादव ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले लगी चोट
Suryakumar Yadav Injury Update: सूर्यकुमार यादवा बारबाडोस में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए. नेट्स में बैटिंग के दौरान उनके हाथ पर गेंद लग गई.
Suryakumar Yadav IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच गुरुवार को मैच खेला जाएगा. यह टी20 विश्व कप 2024 का सुपर 8 मुकाबला होगा. इस मैच से पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर है. सूर्यकुमार यादव प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं. हालांकि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. अगर दिक्कत बढ़ी तो टीम इंडिया की टेंशन बढ़ सकती है. इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.
इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक सूर्या बारबाडोस में नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे थे. इस दौरान गेंद उनके हाथ पर आकर लगी. इसके तुरंत बाद उनके हाथ पर स्प्रे लगाया गया. सूर्या की प्रैक्टिस के दौरान फिजियो भी मौजूद थे. वे स्प्रे लगने के बाद फिर से प्रैक्टिस करने लगे. प्रैक्टिस के दौरान टीम इंडिया के दूसरे खिलाड़ी भी मौजूद थे. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बैटिंग की जमकर प्रैक्टिस की. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी नेट्स में पसीना बहाते दिखे.
सूर्या टीम इंडिया के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने यूएसए के खिलाफ नाबाद अर्धशतक जड़ा था. सूर्या ने 50 रन बनाए थे. उन्होंने 49 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 2 छक्के लगा थे. हालांकि वे पाकिस्तान के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए थे. सूर्या पाकिस्तान के खिलाफ 7 रन बनाकर आउट हो गए थे.
बता दें कि भारत को सुपर 8 में तीन मैच खेलने हैं. टीम इंडिया का पहला मैच अफगानिस्तान से है. यह मुकाबला 20 जून को खेला जाएगा. इसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच मैच होगा. यह मुकाबला 22 जून को खेला जाएगा. टीम इंडिया का तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया से होगा. यह मैच 24 जून को खेला जाएगा. टी20 विश्व कप 2024 का पहला सेमीफाइनल 26 जून को और दूसरा सेमीफाइनल 27 जून को खेला जाएगा. फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस में होगा.
यह भी पढ़ें : T20 World Cup: USA समेत इन 12 टीमों ने T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए किया क्वालीफाई, देखें पूरी लिस्ट