Suryakumar Yadav Injury: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने शतक बनाया. लेकिन इसके बाद फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए, फिर टीम इंडिया के कप्तान को मैदान से बाहर जाना पड़ा. साथ ही सूर्यकुमार यादव दोबारा मैदान पर नहीं लौटे. बहरहाल, सूर्यकुमार यादव की इंजरी ने टीम इंडिया के अलावा मुंबई इंडियंस की मुश्किलों में इजाफा कर दिया है. दरअसल, सूर्यकुमार यादव इंजरी के बाद ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे, तो अब सवाल है कि वह कब तक फिट हो जाएंगे? क्या आईपीएल सीजन 2024 में सूर्यकुमार यादव खेल पाएंगे?


क्या आईपीएल 2024 सीजन में खेल पाएंगे सूर्यकुमार यादव?


तकरीबन 6 महीने बाद टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. इससे पहले आईपीएल 2024 सीजन का आयोजन होना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव को इंजरी से पूरी तरह उबरने में अच्छा खासा वक्त लग सकता है. साथ ही सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2024 सीजन से बाहर हो सकते हैं. लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव आईपीएल की शुरूआत में नहीं खेल पाएंगे. हालांकि, वह आईपीएल के बीच में मुंबई इंडियंस की जर्सी में नजर आ सकते हैं.


















जोहांसबर्ग टी20 में बनाया शतक, लेकिन फिर...


साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में सूर्यकुमार यादव ने 56 गेंदों पर 100 रन बनाए. टीम इंडिया के कप्तान ने अपनी इनिंग में 7 चौके और 8 छक्के लगाए. यह सूर्यकुमार यादव का इंटरनेशनल टी20 फॉर्मेट में चौथा शतक है. वहीं, टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 201 रनों का स्कोर बनाया. इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 13.5 ओवर में 95 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह टीम इंडिया ने 106 रनों से मैच जीत लिया.


ये भी पढ़ें-


Kuldeep Yadav: 'मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल की हार...; कुलदीप यादव ने बयां किया दर्द