(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SA: 'शेर सिंह राणा को हराएगा तू? है दम?' सूर्यकुमार यादव ने अर्शदीप सिंह के लिए लगाई स्टोरी
Arshdeep Singh: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 10 ओवर में 37 रन देकर 5 बल्लेबाजों को आउट किया. वहीं, इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अर्शदीप सिंह की तस्वीर लगाई.
Suryakumar Yadav Instagram Story: साउथ अफ्रीकी टीम पहले वनडे में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन पूरी टीम 116 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. अर्शदीप सिंह ने 10 ओवर में 37 रन देकर 5 बल्लेबाजों को आउट किया. वहीं, इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अर्शदीप सिंह की तस्वीर लगाई. साथ ही कैप्शन में लिखा- 'शेर सिंह राणा को हराएगा तू? है दम?'
सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार यादव की इंस्टाग्राम स्टोरी वायरल
सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार यादव की इंस्टाग्राम स्टोरी तेजी से वायरल हो रही है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, पिछले दिनों भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव और अर्शदीप सिंह साथ खेल रहे थे, लेकिन आज सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं.
Suryakumar Yadav's latest Instagram story for Arshdeep Singh & his 5-wicket haul. pic.twitter.com/75fDJAyaCc
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) December 17, 2023
Suryakumar Yadav's latest Instagram story for Arshdeep Singh. pic.twitter.com/1lBF7c2hTz
— Jay. (@Jay_Cricket18) December 17, 2023
For last two days, some people with less brains have been spreading rumors that Suryakumar Yadav was angry on Arshdeep Singh, but today Suryakumar Yadav has silenced them all.
— Adv Rajat prajapati 🧑🎓🧑✈️ (@rajat9565) December 17, 2023
Today Arshdeep Singh has taken 5 wickets and Suryakumar Yadav has been the first to post an Instagram… pic.twitter.com/Q5Px2JUs5p
Suryakumar Yadav just dropped a 🔥 Instagram story celebrating Arshdeep Singh's incredible 5-wicket haul. pic.twitter.com/iuhee8b8pm
— Yogesh Yadav (@yogeshydv03) December 17, 2023
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया
वहीं, इस मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन साउथ अफ्रीकी टीम 27.3 ओवर में 116 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. आवेश खान को 4 कामयाबी मिली. कुलदीप यादव ने नांन्द्रे बर्गर को आउट किया. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 16.4 ओवर में 2 विकेट पर 117 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस तरह टीम इंडिया 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 19 दिसंबर को खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 4.30 बजे शुरू होगा.
ये भी पढ़ें-
Rohit Sharma: हार्दिक पांड्या बने मुंबई इंडियंस के कप्तान, तो क्या CSK का हिस्सा होंगे रोहित शर्मा?