सूर्यकुमार और केएल राहुल RCB में, शिवम दुबे राजस्थान तो संजू सैमसन चेन्नई; IPL 2025 में होंगे कई बदलाव
IPL 2025: आईपीएल के अगले सीजन से पहले कई हैरान करने वाली खबरें सामने आ रही हैं. इस बार कई बड़े खिलाड़ी दूसरी टीमों से खेलने दिख सकते हैं.
IPL 2025, Suryakumar Yadav, KL Rahul, Sanju Samson, Shivam Dube: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन को लेकर कई हैरान करने वाली खबरे सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि कई बड़े खिलाड़ी आईपीएल 2025 में दूसरी टीमों से खेलते दिखाई देंगे. अभी तक संजू सैमसन के चेन्नई सुपर किंग्स में जाने की और सूर्यकुमार यादव की आरसीबी में जाने की खबर ने फैंस को हैरानी में डाल दिया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव अब फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ने के मूड में हैं. भारत की टी20 टीम का कप्तान अब आरसीबी की कमान संभालेगा. रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है. वहीं एक अन्य रिपोर्ट में यह जानकारी भी सामने आई है कि संजू सैमसन अब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते दिखेंगे. वहीं शिवम दुबे चेन्नई से राजस्थान रॉयल्स में चले जाएंगे. केएल राहुल भी लखनऊ सुपर जायंट्स को छोड़कर आरसीबी में आएंगे. इस तरह की भी रिपोर्ट सामने आ चुकी है.
खैर, अभी इन बदलावों पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. ये जितने भी दावे किए गए हैं, ये सभी रिपोर्ट और सूत्रों के हवाले से किए गए हैं. अभी तक किसी भी फ्रेंचाइजी, बीसीसीआई या आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल की तरफ से कोई अपडेट नहीं आया है.
रिटेंशन को लेकर भी नियम अब तक नहीं हुए क्लियर
आईपीएल की तरफ से अब तक रिटेंशन को लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है कि इस बार सभी टीमें चार खिलाड़ी रिटेन कर सकेंगी, वहीं दो खिलाड़ियों पर RTM का इस्तेमाल कर पाएंगी.
बता दें कि आईपीएल के नियमों के हिसाब से सभी टीमें मेगा ऑक्शन से पहले चार-चार खिलाड़ी रिटेन कर सकती हैं. वहीं बाकी सभी खिलाड़ियों को टीमों के रिलीज करना होगा. इसके अलावा ऑक्शन से पहले टीमें आपस में ट्रेड भी कर सकती हैं. इसमें खिलाड़ियों की अदला-बदली होती है या फिर एक टीम दूसरी टीम को खिलाड़ी लेने पर पैसा देती है.