IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव का डेब्यू मैच देखने पहुंची वाइफ देविशा शेट्टी, केएस भरत की फैमिली भी साथ आई नजर
Nagpur Test: टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव और केएस भरत डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इन दोनों की फैमिली भी मुकाबला देखने नागपुर पहुंची है.
![IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव का डेब्यू मैच देखने पहुंची वाइफ देविशा शेट्टी, केएस भरत की फैमिली भी साथ आई नजर suryakumar yadav KS Bharat debut test match ind vs aus devisha shetty Anjali in nagpur IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव का डेब्यू मैच देखने पहुंची वाइफ देविशा शेट्टी, केएस भरत की फैमिली भी साथ आई नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/09/e81f0a506fb773c624156f2bc1e379de1675918788250344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Australia Suryakumar Yadav KS Bharat: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. टीम इंडिया के लिए केएस भरत और सूर्यकुमार यादव डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों का अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है. सूर्या और भरत का डेब्यू मैच देखने उनकी फैमिली भी पहुंची. इस दौरान सूर्या की वाइफ देविशा शेट्टी और भरत की वाइफ अंजली एक साथ नजर आईं.
भारतीय टीम के खिलाड़ी केएस भरत घरेलू मैचों में खुद को बेहतर साबित कर चुके हैं. वे आंध्र प्रदेश के लिए खेलते हैं. विकेटकीपर बैट्समैन भरत फर्स्ट क्लास मैचों में 9 शतक और 27 अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने लिस्ट ए में 6 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया. भरत की फैमिली भी उनका डेब्यू मैच देखने पहुंची है. उनकी वाइफ अंजली, सूर्या कुमार की वाइफ देविशा के साथ दिखाई दीं.
भारत की टी20 टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके सूर्यकुमार यादव अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे हैं. वे वनडे फॉर्मेट में भी खेल चुके हैं. सूर्यकुमार ने टी20 में 3 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. उनका डेब्यू मैच देखने के लिए वाइफ देविशा के साथ फैमिली भी पहुंची है. बीसीसीआई ने सूर्या और भरत के फैमिली की फोटो ट्वीट की है. इस पर फैंस का कई तरह का रिएक्शन देखने को मिला है. फोटो को ट्विटर पर डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
Test debuts for @surya_14kumar & @KonaBharat 👏 👏
— BCCI (@BCCI) February 9, 2023
The grin on the faces of their family members says it all 😊 😊#TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/dJc7uYbhGc
यह भी पढ़ें : VIDEO: शमी-सिराज के सामने फेल हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपनर, वीडियो में देखें कैसे वॉर्नर-ख्वाजा ने गंवाया विकेट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)