IND vs SL: सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ रचा इतिहास, विराट कोहली को पछाड़ बने T20I के नए 'डॉन'
Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी20 में कमाल करते हुए विराट कोहली को पछाड़ दिया. सूर्या ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर कमाल किया.
![IND vs SL: सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ रचा इतिहास, विराट कोहली को पछाड़ बने T20I के नए 'डॉन' Suryakumar Yadav left behind Virat Kohli in player of the match award in T20 international India vs Sri Lanka 1st T20 IND vs SL: सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ रचा इतिहास, विराट कोहली को पछाड़ बने T20I के नए 'डॉन'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/28/9227e24ff0a8a485e4c88d63408fd4691722136283697582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Suryakumar Yadav Record Virat Kohli: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का पहला मुकाबला बीते शनिवार (27 जुलाई) को खेला गया. मुकाबले में टीम इंडिया ने 43 रनों से जीत हासिल की. इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की तरफ से धुआंधार बैटिंग देखने को मिली. इस धुंआधार बैटिंग के साथ सूर्या ने इतिहास रचते हुए दिग्गज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. किंग कोहली को पछाड़ सूर्या टी20 इंटरनेशनल के नए 'डॉन' बन गए.
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 58 रनों की पारी खेली. इस शानदार पारी के लिए सूर्या को 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाज़ा गया. यह टी20 इंटरनेशनल में उनका 16वां 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब रहा. टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली ने भी 16 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब जीते. 16-16 खिताब जीतने के लिहाज से तो सूर्या ने किंग कोहली की बराबरी की है, लेकिन मैचों के हिसाब से सूर्या ने कोहली को पीछे छोड़ दिया है.
विराट कोहली ने 125 मैचों में 16 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब अपने नाम किए हैं, जबकि सूर्या ने सिर्फ 69 मैचों में ही 16 'प्लेयर ऑफ द मैच' के अवॉर्ड जीत लिए हैं.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' वाले खिलाड़ी
16 - सूर्यकुमार यादव (69 मैच)
16 - विराट कोहली (125 मैच)
15 - सिकंदर रज़ा (91 मैच)
14- मोहम्मद नबी (129 मैच)
14 - रोहित शर्मा (159 मैच)
14 - वीरनदीप सिंह (78 मैच).
ऐसा रहा भारत बनाम श्रीलंका के पहले टी20 का हाल
मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग के लिए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 213/7 रन बोर्ड पर लगा दिए. टीम के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सबसे बड़ी पारी खेली. इसके अलावा ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने भी धुआंधार बैटिंग का मुज़ाहिरा पेश किया. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका शुरुआत में तो बहुत मज़बूत दिखाई दी, लेकिन अंत में टीम सिर्फ 170 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)