Indian Cricket Team T20 Captain: भारतीय टीम का अगला असाइनमेंट श्रीलंका दौरा है. इस दौरे पर भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी. इस सीरीज़ से पहले टीम इंडिया के टी20 कप्तान को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं. पहले तो हार्दिक पांड्या को टी20 का कप्तान माना जा रहा था, क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी में हार्दिक उपकप्तान के रूप में रहे. ऐसे में हार्दिक का अगला टी20 कप्तान बनना तय था, लेकिन अब सामने आई रिपोर्ट वाकई चौंकान वाली है, जिसमें बताया गया कि हार्दिक नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव अगले टी20 कप्तान हो सकते हैं. 


सूर्यकुमार यादव ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज़ में भारत की कमान संभाली थी. दोनों ही सीरीज़ में सूर्या की कप्तानी को लेकर अच्छा फीडबैक मिला था. रिपोर्ट्स की माने तो सूर्या टी20 कप्तान के रूप में टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर की पहली पसंद बन चुके हैं. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का भी जिक्र किया गया कि बीते मंगलवार (16 जुलाई) गौतम गंभीर और अजीत अगरकर ने हार्दिक पांड्या से इस बदलाव के बारे में बात की. 


रोहित शर्मा के बाद हो रही है नए कप्तान की तलाश


रोहित शर्मा तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे थे, लेकिन 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद रोहित ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था. ऐसे में टी20 कप्तान को लेकर तलाश शुरू कर दी गई. श्रीलंका दौरे से टीम के लिए नियमित टी20 कप्तान तलाश किया जा रहा है. 


बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनियता की शर्त पर न्यूज़ एजेंसी 'पीटीआई' को बताया, "हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा के नेतृत्व में टी20 टीम की उपकप्तानी की. वह पूरी तरह फिट हैं और तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए मौजूद हैं और उम्मीद थी कि वह टीम कमान संभालेंगे लेकिन इस बात की प्रबल संभावना है कि सूर्यकुमार यादव ना सिर्फ श्रीलंका सीरीज़ बल्कि 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक भारत के कप्तान होंगे."


हार्दिक की इंजरी पर उठे थे सवाल


हार्दिक पांड्या के करियर में अब तक कई बड़ी इंजरी देखने को मिल चुकी हैं, जिसके चलते वह लंबे वक़्त क्रिकेट से दूर रहे हैं. पहले सामने आई कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था. कि हार्दिक की इंजरी उन्हें अगला टी20 कप्तान नहीं बनाने की सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है. हालांकि अभी कप्तानी को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. अब देखना दिलचस्प कि भारत का अगला टी20 कप्तान कौन बनता है. 


 


ये भी पढ़ें...


Prerak Mankad: अब इस भारतीय बल्लेबाज़ ने रचाई शादी, सामने आई तस्वीर, कई क्रिकेटर्स ने की शिरकत