Suryakumar Yadav Catch 8 Years Ago: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पकड़ा गया क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा. सूर्यकुमार ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में कैच नहीं बल्कि टीम इंडिया के लिए मैच पकड़ा था. लेकिन अब सूर्या ने बताया कि उन्होंने अपनी ज़िंदगी का सबसे अहम कैच 2024 टी20 वर्ल्ड कप में नहीं बल्कि 8 साल पहले पकड़ा था. तो आइए जानते हैं कि क्या है सूर्या का 8 साल पहले पकड़ा हुआ सबसे अहम कैच.


सूर्या ने सोशल मीडिया के ज़रिए एक पोस्ट शेयर कर अपने 8 साल पुराने सबसे अहम कैच के बारे में बताया. दरअसल यहां सूर्या अपनी शादी के बारे में बात कर रहे थे. सूर्या ने बीते रविवार (07 जुलाई) अपनी शादी की 8वीं सालगिराह का जश्न मनाया, जिस उन्होंने अपनी ज़िंदगी का सबसे अहम कैच बताया. 


सूर्या ने वाइफ देविशा शेट्टी के साथ एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए सूर्या ने लिखा, "कल उस कैच को 8 दिन हो गए लेकिन मेरा सबसे अहम कैच वास्तव में 8 साल पहले था." उन्होंने आगे लिखा, "8 साल पहले, अनंत साल बाकी." सूर्या ने यह पोस्ट बीते सोमवार (08 जुलाई) को शेयर की.


बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने 2016 में देविशा शेट्टी से शादी की थी. दोनों की मुलाकात कॉलेज के दौरान 2010 में हुई थी. इस मुलाकात के बाद दोनों में दोस्ती बढ़ी जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. फिर 6 साल तक एक दूसरे के साथ रहने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया था. देविशा शानदार डांसर हैं और सूर्या उनके डांस पर ही दिल हार बैठे थे. 






अब तक ऐसा रहा सूर्या का अंतर्राष्ट्रीय करियर 


सूर्या मुख्यत: भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलते हैं. हालांकि उन्हें टी20 क्रिकेट के लिए ज़्यादा आगे रखा जाता है. इसके अलावा वह एक टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं. अब तक मिस्टर 360 कहे जाने वाले सूर्या ने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 1 टेस्ट, 37 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. इकलौते टेस्ट में उन्होंने 8 रन बनाए हैं. इसके अलावा वनडे में उनके बल्ले से 773 और टी20 इंटरनेशनल में 2340 रन निकले हैं. 


 


ये भी पढे़ं...


Indian Head Coach: गौतम गंभीर के हेड कोच बनने का दावा और हुआ मज़बूत, KKR के साथ फेयरवेल की आई खबर