Wisden Leading T20 Cricketer Of The Year: भारतीय क्रिकेट टीम के धमाकेदार टी20 बल्लेबाज सुर्यकुमार यादव को खास सम्मान से नवाजा गया. सूर्या को विजडन क्रिकेटर्स अल्मनैक के 2023 संस्करण में लीडिंग टी20 क्रिकेटर ऑफ ईयर के तौर पर शामिल किया गया है. सूर्यकुमार यादव ने 30 साल की उम्र में 2021 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में पहली गेंद जिसे जोफ्रा आर्चर ने फेंका था उस पर छक्का लगाया. यह बाउंसर गेंद थी. मार्च 2021 में अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने 28 गेंद पर अर्धशतक लगाया था. सूर्या फैंस के बीच SKY के नाम से मशहूर हैं.
शानदार फॉर्म में रहे सूर्या
बीते साल सूर्यकुमार यादव जबरदस्त टी20 इंटरनेशनल में जबरदस्त फॉर्म में रहे. इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा 68 छक्के लगाए. उनके इस रिकॉर्ड के आसपास दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं है. बीते साल सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल मैचों की 31 पारियों में सर्वाधिक 1164 रन बनाए थे. इस बीच उन्होंने 2 शतक और 9 अर्धशतक लगाए. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में बीते साल 48 गेंद पर टी20 मैच में शतक लगाया था. इसके बाद माउंट मौंगानुई में उन्होंने न्यूजीलैंडं के खिलाफ 49 गेंद पर सेंचुरी जड़ी.
टी20 रैंकिग में नंबर-1
सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल में अपनी बैटिंग से जो तहलका मचाया उसका ईनाम भी उन्हें मिला. वह काफी समय से आईसीसी की टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं. मौजूदा समय में सूर्यकुमार यादव आईसीसी की टी20 रैंकिंग में 906 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर-1 पर बरकरार हैं. फिलहाल उनके आसपास दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं है. पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान 811 अंक के साथ दूसरे और उनके हमवतन बाबर आजम 755 रेटिंग्स पॉइंट्स के साथ तीसरे नबर पर हैं. वहीं अगर सूर्यकुमार यादव की बात की जाए तो उनका क्रिकेट सफर बहुत आसान नहीं रहा. उन्हें 10 साल घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया.
यह भी पढ़ें...
LSG vs CSK: लखनऊ और चेन्नई के मैच में हुआ बदलाव, अब 4 मई के बजाय इस दिन होगा मुकाबला