T20 World Cup से पहले सूर्यकुमार यादव की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब तक हो जाएंगे पूरी तरह फिट?
IPL 2024: पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की जीत में सूर्यकुमार यादव का अहम योगदान रहा. पंजाब किंग्स के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने 53 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेली.
Suryakumar Yadav Fitness: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की फिटनेस में लगातार सुधार हो रहा है. ऐसा माना जा रहा है टी20 वर्ल्ड कप तक सूर्यकुमार यादव पूरी तरह फिट हो जाएंगे. हालांकि, आईपीएल में सूर्यकुमार यादव खेल रहे हैं, लेकिन वह पूरी फिट नहीं हैं. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से पहले सूर्यकुमार यादव का सौ फीसदी फिट होना टीम इंडिया के लिए राहतभरी खबर है. आईपीएल में इस वक्त सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस का प्रतिधित्व कर रहे हैं.
पंजाब किंग्स के खिलाफ चमके सूर्यकुमार यादव
पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की जीत में सूर्यकुमार यादव का अहम योगदान रहा. पंजाब किंग्स के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इस बल्लेबाज ने 53 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के ललगाए. हालांकि, अब तक इस सीजन सूर्यकुमार यादव का फॉर्म मिलाजुला रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सूर्यकुमार यादव बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौट गए, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 17 गेंदों पर पचास रनों का आंकड़ा छू लिया.
अब तक ऐसा रहा सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन...
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 5 चौके और 4 छक्के जड़े. हालांकि, इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीरो पर चलते बने, लेकिन फिर पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार वापसी की. दरअसल, अब तक इस सीजन 4 पारियों में सूर्यकुमार यादव 2 बार जीरो पर आउट हुए हैं. जबकि 2 पारियों में पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए सूर्यकुमार यादव का फॉर्म टीम इंडिया की कामयाबी के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि टी20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन कैसा रहता है?
ये भी पढ़ें-
Watch: मुंबई के गेंदबाज़ ने कप्तान हार्दिक को किया नज़रअंदाज़, रोहित शर्मा की सुनी बात! वीडियो वायरल