MI vs KKR: मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में मैच जितवाने के बाद क्या बोले सूर्यकुमार यादव?
Suryakumar Yadav: मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े में खेले गए मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के कंधों पर मुंबई की जिम्मेदारी थी.
Suryakumar Yadav on MI Win: IPL 2023 में आज (16 अप्रैल) के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे थे. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ यह मैच शुरू होने के पहले रोहित शर्मा के पेट में दर्द उठा और फिर सूर्या को टॉस के लिए आना पड़ा. रोहित दूसरी पारी में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान में उतरे. यहां मुंबई के लिए अच्छी बात यह रही कि बतौर कप्तान सूर्या ने रोहित की कमी नहीं खलने दी. उन्होंने पहले तो कोलकाता की टीम को 185 रन पर रोक दिया और बाद में आसानी से यह लक्ष्य हासिल कर लिया. मैच के बाद उन्होंने बतौर कप्तान अपनी प्रतिक्रिया रखी.
सूर्या ने कहा, 'हमें पिछले मैच में जो लय मिली थी उसे बस बरकरार रखना था और लड़को ने वैसा ही किया. दोपहर में मुझे लगा था कि विकेट थोड़ा सूखा हुआ है लेकिन जिस तरह से यहां बल्लेबाजी हुई तो शाम तक यह सेटल हो गया. वानखेड़े में 180-190 का टारगेट चेज़ किया जा सकता है और फिर ईशान ने हमें जबरदस्त शुरुआत देकर आगे बढ़ा दिया था.'
अपनी पारी पर क्या बोले सूर्या?
इस मुकाबले में सूर्या ने भी 25 गेंद पर 43 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. अपनी पारी पर उन्होंने कहा, 'मैं बिल्कुल निश्चिंत होकर पिच पर उतरा. मैंने शुरुआत में 6 से 7 गेंदों का समय लिया. मैंने सोचा कि अगर मेरी आंखें एक बार जम गई तो मैं टीम को आगे ले जा सकता हूं. निश्चित तौर पर शुरुआती 7 से 10 ओवर में आपको स्मार्ट बैटिंग करने की जरूरत होती है और बाद के लिए तो हम जानते हैं कि हमारे पास कितने पावर हिटर मौजूद हैं.'
पीयूष चावला की गेंदबाजी को भी सराहा
सूर्या ने इस दौरान दिग्गज स्पिनर पीयूष चावला की भी तारीफ की. पीयूष चावला ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 19 रन खर्च किए थे. उन्होंने एक विकेट भी चटकाया था. सूर्या ने पीयूष को लेकर कहा, 'उनकी तरफ से लेजेंड्री स्पेल फेंका गया. वह दबाव की परिस्थिति में आगे आते हैं. वह एक लाजवाब शख्स हैं.'
5 विकेट से जीती मुंबई इंडियंस
वानखेड़े में खेले गए इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेंकटेश अय्यर की 51 गेंद पर 104 रन की पारी की बदौलत 6 विकेट खोकर 185 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई के टॉप और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी और ताबड़तोड़ पारियां खेलते हुए 18वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. यह इस सीजन में मुंबई इंडियंस की दूसरी जीत रही.
यह भी पढ़ें...