Suryakumar Yadav का दिलचस्प खुलासा- मेरी कुछ पारियों से रोहित और विराट भी रह गए भौचक्के
Suryakumar Yadav On His Batting: सूर्यकुमार यादव ने इस सीजन कई धमाकेदार पारियां खेली हैं. सूर्या का कहना है कि उनकी कुछ पारियों से रोहित शर्मा भी आवाक रह गए.
![Suryakumar Yadav का दिलचस्प खुलासा- मेरी कुछ पारियों से रोहित और विराट भी रह गए भौचक्के suryakumar yadav on rohit sharma when he said Now I do not have anything say about you Suryakumar Yadav का दिलचस्प खुलासा- मेरी कुछ पारियों से रोहित और विराट भी रह गए भौचक्के](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/21/6ef68278bdc0786ecc8eb4541367d7531671616813072366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Suryakumar Yadav On Rohit Sharma: सुर्यकुमार यादव और रोहित की बॉऩ्डिंग सबसे अलग है. यह दोनों क्रिकेटर वर्षों से एक दूसरे को बेहद करीब से जानते हैं. वे कई सालों से घरेलू टीम मुंबई और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. रोहित से बेहतर सूर्यकुमार यादव को कौन जानता होगा. उन्होंने करीब से SKY का उदय देखा है.. सूर्या ने इस साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ अविश्मरणीय पारियां खेली हैं. भारत के इस उद्दीयमान बल्लेबाज का कहना है कि उनकी कुछ पारियों से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी आवाक रह गए.
अब मुझे तेरे बारे में कुछ नहीं बोलना
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा, रोहित शर्मा इकलौते व्यक्ति हैं जिन्होंने मुझे लंबे समय से देखा है. लेकिन इस सीजन में उन्होंने इतनी पारियां देखीं एक समय ऐसा भी आया जब उन्होंने मुझे कुछ नहीं बताया. कुछ मैचों के दौरान रोहित ने मुझसे कहा, अब मुझे तेरे बारे में कुछ नहीं बोलना है. सूर्यकुमार ने आगे कहा, मेरा रोहित के साथ अच्छा तालमेल है. इसलिए मैं उनसे बात करता हू्ं. मैं अपने विचार देता हूं और उनके विचार लेता हूं.
विराट भी हैं SKY के मुरीद
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी सूर्यकुमार यादव के मुरीद हैं. सूर्या की कई पारियों ने विराट का मन मोह लिया. उन्हें लगता है जब सूर्यकुमार खेलते हैं तो ऐसा लगता है जैसे वीडियो गेम चल रहा हो. बीते महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट मौंगानुई टी20 में जब उन्होंने 111 रन की नाबाद पारी खेली थी तो विराट ने ट्वीट कर लिखा था कि सूर्या की एक और वीडियो गेम पारी. सूर्यकुमार कहते हैं, एक बार जब विराट भाई आए और उन्होंने कहा तू वीडियो गेम खेल रहा है क्या? अलग चल रहा है तेरा भी. ऐसी बातें सुनना अच्छा लगता है.
यह भी पढ़ें:
Rohit Sharma ने इस साल नहीं लगाया कोई इंटरनेशनल शतक, 2013 के बाद पहली बार हुआ ऐसा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़ा बदलाव, रमीज राजा पर गिरी गाज, नजम सेठी बने नए चेयरमैन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)