Suryakumar Yadav's Scoop Shot: जिम्बाब्वे के खिलाफ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 25 गेंद पर ताबड़तोड़ 61 रन जड़े थे. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जमाए थे. ज्यादातर बाउंड्रीज उन्हीं अतरंगी शॉट्स के जरिए आई थी, जिसके लिए वह पहचाने जाते हैं. इसमें सबसे उम्दा शॉट आखिरी ओवर में आया था. सूर्या ने उस ओवर में नगारावा की एक ऑफसाइड फुलटॉस बॉल पर लाजवाब स्कूप शॉट जमाया था. इस शॉट ने सबको हैरान कर दिया था. मैच के बाद सूर्यकुमार ने इस दिलचस्प शॉट में महारत हासिल करने की छोटी सी कहानी बताई.
स्टार स्पोर्ट्स के शो 'फोलोज़ दी ब्लूज़' में सूर्या ने बताया, 'आपको यह समझना होता है कि गेंदबाज कौन-सी गेंद करने वाला है जो कि उस समय काफी हद तक पूर्व निर्धारित होता है. जब मैं रबड़ बॉल से क्रिकेट खेलता था, तब इस शॉट का जमकर अभ्यास किया करता था.'
उन्होंने कहा, 'आपको यह पता होना चाहिए कि गेंदबाज उस समय क्या सोच रहा है और अगर फील्ड अंदर है तब मैं उस शॉट को खेलने के लिए खुद को आगे करता हूं. यहां आपको यह भी पता होना चाहिए कि हमारे पीछे बाउंड्रीज कितनी लंबी है. जब मैं क्रीज पर होता हूं तो मुझे लगता है कि यह केवल 60-65 मीटर दूर है. मैं गेंद की तेजी को देखते हुए उसे सही टाइमिंग से हिट करने की कोशिश करता हूं. अगर यह बल्ले की सही जगह पर आ जाती है तो फिर सीधे बाउंड्री के बाहर जाती है.'
यह भी पढ़ें...