Suryakumar Yadav: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने न केवल टीम इंडिया की कमान संभाली बल्कि उसे जीत के मुहाने तक भी पहुंचाया. विशाखापट्टनम में खेले गए इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 42 गेंद पर 80 रन की विध्वंसक कप्तानी पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई. वह 'प्लेयर ऑफ दी मैच' भी चुने गए. इस दमदार पारी और लाजवाब कप्तानी के बाद सूर्या ने क्या कुछ बोला? यहां पढ़ें...


सूर्यकुमार ने कहा, 'जिस तरह से लड़कों ने मैदान पर परफॉर्मेंस दी, उससे मैं बहुत खुश हूं. हम दबाव में थे, लेकिन जिस तरह से हमने वापसी की, वह शानदार था. मेरे लिय यह (कप्तानी) गर्व का क्षण है, जब भी आप क्रिकेट खेलते हैं, आप भारत का प्रतिनिधित्व करने के बारे में सोचते हैं, इसमें परफेक्ट होने में कुछ समय लगेगा लेकिन मुझे यह मौका मिला इस पर बहुत गर्व है.'


'गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की'
सूर्या ने कहा, 'मुझे लगा था कि यहां कुछ ओस रहेगी, लेकिन ऐसा नहीं था. मुझे पता था कि मैदान छोटा है और रन ज्यादा बनेंगे. शुरुआत में जिस तरह से वे रन बना रहे थे, लग रहा था कि हमें 230 रन के टारगेट का पीछा करना होगा. लेकिन गेंदबाजों ने उन्हें पीछे धकेल दिया. 16 ओवर के बाद जिस तरह से तीनों तेज गेंदबाजों ने हमें गेम में वापसी कराई, वह अविश्वसनीय उपलब्धि थी. हम इस गेम में सिर्फ सकारात्मक रहना चाहते थे और हमने वही किया.'


'कप्तानी का भार छोड़कर पिच पर उतरा'
शुरुआती दो विकेट जल्द गिर जाने के बाद की मनोदशा पर बातचीत करते हुए सूर्या ने कहा, 'मैंने इस दौरान किशन से सिर्फ एक बात कही. मैंने कहा कि लक्ष्य के बारे में मत सोचो, सिर्फ बल्लेबाजी करते रहो. मैं कप्तानी का भार ड्रेसिंग रूम में छोड़कर मैदान पर उतरा था. मैंने बस अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेने की कोशिश की. मैदान से काफी समर्थन मिला.'


'रिंकू सिंह के धैर्य ने मुझे आराम दिया'
सूर्या ने खुद के आउट हो जाने के बाद पिच पर मौजूद नए बल्लेबाजों को दिए गए संदेश के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, 'मैंने उनसे कहा था कि खेल को ज्यादा गहराई तक न ले जाएं. जिस तरह से लड़कों ने इस रोमांचक मुकाबले में धैर्य बनाए रखा, वह देखना बहुत अच्छा था. रिंकू सिंह के लिए यह आम स्थिति थी. आखिरी लम्हों में उनके संयम से मुझे भी आराम मिला.'


भारत ने 209 रन का टारगेट चेज़ किया
ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में जोस इंगलिस के शतक की बदौलत 3 विकेट खोकर 208 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में भारतीय टीम ने एक गेंद बाकी रहते दो विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की.


यह भी पढ़ें...


Haris Rauf vs PCB: क्या अब पाकिस्तान के लिए कभी नहीं खेल पाएंगे हारिस रऊफ? जानें क्यों उठ रहा है यह बड़ा सवाल