Suryakumar Yadav: 2022 का साल भारतीय क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव के नाम रहा, जिन्होंने पूरे साल जबरदस्त प्रदर्शन किया. सूर्या ने बल्लेबाजों की आईसीसी टी20 रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया और कई शानदार पारियां खेलीं. खास तौर से टी20 फॉर्मेट में सूर्या ने ऐसा प्रदर्शन किया कि पूरे विश्व में कोई उन्हें टक्कर नहीं दे सका. विराट कोहली और रोहित शर्मा की मौजूदगी में सूर्या का आना भारतीय टीम के लिए काफी फायदेमंद रहा. अब सूर्या ने इन दो दिग्गजों के साथ अपने रिश्ते को लेकर बातचीत की है.


सूर्या ने कहा, "मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मुझे रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका मिला है. वे अलग किस्म के इंटरनेशनल क्रिकेटर्स हैं. उन्होंने जो चीजें हासिल की हैं वो मुझे नहीं लगता कि मैं कभी हासिल कर पाउंगा. हालिया समय में मैंने विराट भाई के साथ कुछ अच्छी साझेदारियां की थी और मुझे उनके साथ बल्लेबाजी करने में मजा आया. रोहित मेरे बड़े भाई जैसे हैं. जब मैं संदेह में होता हूं तो अपने गेम को लेकर उनसे सीधा सवाल करता हूं. 2018 में मुंबई इंडियंस ज्वाइन करने के बाद से उन्होंने हमेशा मेरी मदद की है."


इस साल सूर्या का रहा टी20 इंटरनेशनल में बोलबाला


सूर्या ने इस साल 31 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 46.56 की औसत के साथ सबसे अधिक 1164 रन बनाए हैं. वह इस साल 1000 या उससे अधिक रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. सूर्या ने इस दौरान दो शतक और नौ अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने इस साल सबसे अधिक 106 चौके और 68 छक्के लगाए हैं. सूर्या ने अपने रन 187.43 की स्ट्राइक-रेट से बनाए हैं जो इस साल 400 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे अधिक है.


यह भी पढ़ें:


IND vs SL T20 Series: पृथ्वी शॉ-राहुल त्रिपाठी को मिलेगा मौका, श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव