टी-20 सीरीज से पहले भारत को एक और झटका, यह विस्फोटक बल्लेबाज हुआ टीम से बाहर
भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण टी-20 टीम से बाहर हो गए हैं.
![टी-20 सीरीज से पहले भारत को एक और झटका, यह विस्फोटक बल्लेबाज हुआ टीम से बाहर Suryakumar Yadav out of T20I series against Sri Lanka due to hairline Fracture टी-20 सीरीज से पहले भारत को एक और झटका, यह विस्फोटक बल्लेबाज हुआ टीम से बाहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/23/784b25c39012ad582d676fb8dd229bb5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज से एक दिन पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टीम से बाहर हो गए हैं. हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण वह इस सीरीज के तीनों मैच नहीं खेल पायेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव को विंडीज टीम के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में चोट लगी थी.
इससे पहले मंगलवार देर शाम दीपक चाहर भी श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे. दीपक चाहर हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण टीम से बाहर हुए थे. उन्हें पूरी तरह से रिकवर होने में 5 से 6 हफ्ते लगेंगे. वह IPL के शुरुआती मुकाबले भी चूक सकते हैं.
हाल फिलहाल भारतीय टीम में चोटिल खिलाड़ियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी पहले से चोटिल हैं और टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. अब सूर्यकुमार और दीपक चाहर के बाहर होने पर टीम की समस्या और बढ़ेगी. गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवर्स की सीरीज में विराट कोहली और ऋषभ पंत भी मौजूद नहीं हैं. दोनों खिलाड़ियों को BCCI ने ब्रेक दिया है. यह दोनों खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से मैदान पर वापसी करेंगे.
रिप्लेसमेंट की उम्मीद कम
अगले चार दिनों में ही भारत-श्रीलंका टी-20 सीरीज शुरू होकर खत्म भी हो जाएगी. ऐसे में चाहर और सूर्यकुमार के रिप्लेसमेंट के ऐलान करने की उम्मीद कम है. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल होने वाले नए खिलाड़ी को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रोटोकॉल के तहत आइसोलेशन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा और जब तक यह प्रक्रिया पूरी होगी तब तक सीरीज खत्म हो चुकी होगी.
यह भी पढ़ें..
क्या बच जाएगा धमकाऊ पत्रकार? इस कारण से नाम का खुलासा नहीं करना चाहते रिद्धिमान साहा
PSL में थप्पड़ कांड, हारिस रऊफ ने साथी खिलाड़ी को जड़ा तमाचा, वीडियो हो रहा वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)