Suryakumar Yadav टीम में जगह को लेकर नहीं सोचते, आकाश चोपड़ा ने किया दावा
Asia Cup 2022: सूर्यकुमार का खेल दिखता है कि वो टीम में जगह के बारे में सोचकर नहीं खेलते हैं. सूर्यकुमार के खेलने का अंदाज बिल्कुल अलग है.
Asia Cup 2022: 27 अगस्त से शुरू होने जा रहे एशिया कप के लिए केएल राहुल और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar) हालांकि एशिया कप में 15 सदस्यों की टीम का हिस्सा हैं. लेकिन सूर्यकुमार यादव की भूमिका अब क्या होगी इस पर स्थिति साफ नहीं है. क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि सूर्यकुमार यादव टीम में अपनी जगह के बारे में सोचकर नहीं खेलते हैं.
सूर्यकुमार यादव आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में पिछले कई सालों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन सूर्यकुमार यादव को लंबे इंतजार के बाद 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला. हालांकि सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट में इस मौके को पूरी तरह से भुनाने में कामयाब रहे हैं.
आकाश चोपड़ा ने कहा, ''सूर्यकुमार बेहतरीन हैं. जब आपको बहुत देरी से मौका मिलता है तो आप उसे जाने नहीं देना चाहते हैं. लेकिन सूर्यकुमार की बल्लेबाजी देखकर ऐसा नहीं लगता कि वो टीम में जगह के बारे में सोचकर खेलते हैं. यही बात है जो सूर्यकुमार को अलग बनाती है.''
शानदार फॉर्म में हैं सूर्यकुमार
वेस्टइंडीज के खिलाफ सूर्यकुमार को ओपन करने का जिम्मा दिया गया. इस पर आकाश चोपड़ा ने कहा, ''आपने सूर्यकुमार से ओपन करवाया. मेरे हिसाब से यह सही नहीं था. लेकिन वह इस पोजिशन पर भी रन बनाने में कामयाब रहा. उसे ऊपर भेजा जाए या नीचे उसका स्ट्राइक रेट डाउन नहीं होता है. यह बात सूर्यकुमार का कॉन्फिडेंस दिखाती है.''
बता दें कि इस वक्त सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं. सूर्यकुमार याजव ने अब तक खेले गए 23 टी20 मुकाबलों में 37.33 के औसत और 175.45 के स्ट्राइक रेट से 672 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव हाल ही में आईसीसी की टी20 रैंकिंग नंबर दो के बल्लेबाज बने हैं.
क्या एशिया कप के लिए फिट हैं KL Rahul? इसलिए खड़े हुए फिटनेस पर सवाल