Suryakumar Yadav Video: भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का शानदार फॉर्म जारी है. सूर्यकुमार यादव ने अपने इंटरनेशनल मैचों का फॉर्म वार्म अप मैच में भी जारी रखा. दरअसल, भारतीय टीम 23 अक्टूबर को T20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरूआत करेगी. इससे पहले आज टीम इंडिया ने वार्म अप मैच में वेस्ट्रर्न ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हरा दिया. इस मैच में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. सूर्यकुमार यादव ने इस वार्म अप मैच में 35 गेंदों पर 52 रनों की शानदार पारी खेली.


जब मैदान पर मौजूद फैंस बोले 'शॉट सूर्या'...


दरअसल, भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इस भारतीय बल्लेबाज ने आखिरी 3 T20 इंटरनेशनल मैचों में 3 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. सूर्यकुमार यादव ने वार्म मैच में भी वेस्ट्र्र्र्र्न ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 3 छक्के जड़े. इस वार्म अप मैच के दौरान जब सूर्यकुमार यादव ने फिफ्टी पूरी की, तो स्टेडियम में मैच देख रहे फैंस 'शॉट सूर्या' बोलकर इस भारतीय बल्लेबाज की हौंसलाअफजाई कर रहे थे.






रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने किया निराश


गौरतलब है कि वेस्ट्रर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह वार्म अप मैच था, लेकिन फिफ्टी पूरी करने के बाद सूर्यकुमार यादव ने भी स्टेडियम में मैच देख रहे फैंस को निराश नहीं किया. उन्होंने पचास रन पूरे करने के बाद बैट उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया. वहीं, इस वार्म अप मैच में अन्य भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा महज 3 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. दीपक हुड्डा ने 22 रनों की शानदार पारी खेली. ऋषभ पंत सस्ते में आउट हो गए. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 27 जबकि दिनेश कार्तिक ने 19 रनों का योगदान दिया.


ये भी पढ़ें-


IND vs SA 2022: मंगलवार को दिल्ली में खेला जाएगा सीरीज का आखिरी वनडे, यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग


T20 World Cup 2022: क्या वर्ल्ड कप के लिए तैयार है टीम इंडिया? वार्म अप मैच में फिर सामने आई डेथ ओवर की कमजोरी