Suryakumar Yadav PC: सूर्यकुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे सिर्फ 2 पत्रकार? महज़ साढ़े तीन मिनट में हो गई खत्म
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. पहला मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
Suryakumar Yadav: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे. आज इस सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. वहीं, इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महज 2 पत्रकार शामिल हुए. जियो सिनेमा ने सूर्यकुमार यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो महज 3.32 सेकेंड का ही है. ऐसा कहा जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस महज 3.32 सेकेंड में ही खत्म हो गई.
सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या-क्या कहा?
वहीं, सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में मिला हार को भुलाने में समय लगेगा. ऐसा बिल्कुल नहीं होगा कि अगले दिन उठेंगे और सब ठीक हो जाएगा. लेकिन अब हम आगे के लिए देख रहे हैं. इस सीरीज के लिए नए खिलाड़ी हैं, नया जोश है हम इसके लिए उत्साहित हैं. साथ ही सूर्यकुमार यादव ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले जितने मुकाबले खेलेंगे, सारे काफी अहम होंगे. मैंने अपने खिलाड़ियों से कहा कि बैखोफ क्रिकेट खेलें, टीम के लिए जितना दे सकें, उतना दें.
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे सूर्यकुमार
बताते चलें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वहीं, इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ पहले 3 टी20 मैचों में उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे. इसके बाद आखिरी 2 टी20 मैचों में श्रेयस अय्यर उप-कप्तान का जिम्मा संभालेंगे.
ये भी पढ़ें-