Indian Team: न्यूज़ीलैंड दौरे पर मौजूद टीम इंडिया शानदार लय में दिख रही है. इस दौरे पर टीम कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इसमें नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से लेकर स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) तक शामिल हैं. इन खिलाड़ियों की गैरमौजूदी में टीम इंडिया ने दूसरे टी20 शानदार परफॉर्म किया. इस शानदार परफॉर्मेंस के बीच टीम में बड़ी गड़बड़ भी देखने को मिली. नंबर तीन पर आए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने ताबड़तोड़ पारी इस गड़बड़ में इज़ाफा कर दिया.
क्या हुई गड़बड़
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से ईशान किशन और ऋषभ पंत ओपनिंग पर आए. छठे ओवर में पंत के आउट हो जाने के बाद नंबर तीन पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज़ी के लिए आए. सूर्या अक्सर नंबर चार पर बल्लेबाज़ी के लिए आते हैं. लेकिन विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कप्तान हार्दिक पांड्या ने उन्हें नंबर तीन पर भेज दिया. सूर्या ने 51 गेंदों पर 111* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. अब विराट कोहली की वापसी के बाद नंबर तीन पर कौन खेलेगा, यह बड़ा सवाल बन गया है.
नंबर तीन पर कोहली या सूर्या
नंबर तीन पर खेलने वाले विराट कोहली की पोज़ीशन अब खतरे में दिखाई दे रही है. बीते कुछ मैचों से देखा गया है कि टीम के ओपनर या तो धीमी शुरुआत देते हैं, या फिर जल्दी अपना विकेट गवा देते हैं. इसके बाद विराट कोहली नंबर तीन पर आकर एंकर की भूमिका अदा करते हैं और धीरे-धीरे पारी को आगे ले जाते हैं. इस तरह से भारतीय टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाती है.
ऐसे में आने वाले मैचों में सूर्यकुमार यादव नंबर तीन पर दिखाई दे सकते हैं, क्योंकि सूर्या अपने ही अंदाज़ में खेलते हैं. सूर्या ज़्यादा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हैं. यही वजह कि उनका नंबर तीन पर आना भारतीय टीम के लिए फायदेंद साबित हो सकता है. अब देखना होगा कि क्या टीम इस पर विचार करेगी या नहीं.
सूर्या स्ट्राइक रेट में मारते हैं बाज़ी
सूर्यकुमार यादव मौजूदा वक़्त में टी20 क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज़ हैं. सूर्या अपने करियर में कुल 41 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 181.64 के स्ट्राइक रेट से 1395 रन बनाए हैं. वहीं, विराट कोहली ने अपने करियर में 137.96 के स्ट्राइक रेट से कुल 4008 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें...