Suryakumar Yadav ICC Ranking: आईसीसी ने हाल ही में ताजा रैंकिंग जारी की है. भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का टॉप पर कब्जा बरकरार है. पाकिस्तान के बैटर मोहम्मद रिजवान सभी खिलाड़ी अभी भी सूर्या से पीछे हैं. सूर्या के पॉइंट्स भी बढ़ गए हैं. सूर्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में टी20 के दूसरे मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ा था. उन्हें इस तेज हाफ सेंचुरी का रैंकिंग में फायदा मिला है. सूर्या ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाए थे.


टीम इंडिया ने सूर्या को टी20 कप्तान बनाया है. वे दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टी20 सीरीज में कप्तान थे. सूर्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. इससे पहले भी वे टी20 फॉर्मेट में कमाल दिखा चुके हैं. सूर्या रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं. पाकिस्तान के बैटर मोहम्मद रिजवान दूसरे नंबर पर हैं. रिजवान के पास 787 पॉइंट्स हैं. 


सूर्या के पास 865 पॉइंट्स हैं और वे टॉप पर बने हुए हैं. भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ 7वें नंबर पर हैं. उनके पास 681 पॉइंट्स हैं. यशस्वी जायसवाल 29वें नंबर पर हैं. उन्हें नुकसान हुआ है. यशस्वी 10 पायदान नीचे खिसक गए हैं. तिलक वर्मा को 10 पायदान का फायदा हुआ है. वे 55वें नंबर पर आ गए हैं.


अगर टी20 में टीम रैंकिंग की बात करें तो यहां भारत नंबर 1 पर है. टीम इंडिया के पास 17543 पॉइंट्स हैं. उसे 266 रेटिंग पॉइंट्स मिले हैं. इंग्लैंड रैंकिंग में दूसरे नंबर पर है. न्यूजीलैंड तीसरे और पाकिस्तान चौथे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया पांचवें नंबर पर है. अगर दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो वह छठे नंबर पर है. वेस्टइंडीज 7वें नंबर पर है. श्रीलंका 8वें पायदान पर है. 


यह भी पढ़ें : Rinku Singh: युवराज की तरह ही रिंकू सिंह भी टीम इंडिया के लिए कर सकते हैं कमाल? फिनिशर के साथ ये भी है खूबी