IND vs SL 3rd T20I: एक और ताबड़तोड़ टी20 शतक जड़ने के बाद क्या बोले सूर्यकुमार यादव? पढ़िए
IND vs SL: भारत-श्रीलंका के बीच शनिवार को हुए टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुने गए. उन्होंने यहां ताबड़तोड़ शतक जड़ा.
![IND vs SL 3rd T20I: एक और ताबड़तोड़ टी20 शतक जड़ने के बाद क्या बोले सूर्यकुमार यादव? पढ़िए Suryakumar Yadav Reaction on his century against Sri lanka IND vs SL 3rd T20I IND vs SL 3rd T20I: एक और ताबड़तोड़ टी20 शतक जड़ने के बाद क्या बोले सूर्यकुमार यादव? पढ़िए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/08/e0bb4dee9130d8792506239a25880d771673148430337300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Suryakumar Yadav: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने ताबड़तोड़ शतक जड़ा. उन्होंने 51 गेंद पर 112 रन की नाबाद पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में लंकाई टीम महज 137 रन पर सिमट गई. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली. सूर्यकुमार यादव 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुने गए. मैच के बाद उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ पारी पर रिएक्शन दिया.
सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'जब आप गेम की तैयारी कर रहे होते है तो आपको खुद पर दबाव बनाए रखना महत्वपूर्ण हो जाता है. आप खुद पर जितना दबाव देते हो, आप उतना बेहतर कर सकते हो. यहां बहुत कड़ी मेहनत शामिल है. कुछ क्वालिटी प्रैक्टिस सेशन से भी मुझे मदद मिली है. पीछे की बाउंड्रीज 59-60 मीटर थी, तो मैं उस बाउंड्री को पार करने की कोशिश करता रहा. यहां कुछ शॉट ऐसे थे जो पहले से निर्धारित थे लेकिन आपको पूरे वक्त अन्य स्ट्रोक्स खेलने के लिए भी तैयार रहना होता है. ज्यादातर समय मैंने गैप खोजने की कोशिश की और मैंने शॉट खेलने के दौरान फील्ड का अच्छा इस्तेमाल किया. राहुल द्रविड़ ने मुझे अपना खेल दिखाने की पूरी छूट दी.'
Starting the year right 🏆🇮🇳 pic.twitter.com/Kb46lOALhT
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) January 7, 2023
टी20 क्रिकेट में तीन शतक जड़ चुके हैं सूर्या
सूर्यकुमार यादव का टी20 क्रिकेट में यह तीसरा शतक रहा. तीनों बार उन्होंने 50 से कम गेंदों में अपनी शतक पूरी की. फिलहाल वह ICC टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज हैं. पिछले साल वह एकमात्र बल्लेबाज रहे थे, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में हजार से ज्यादा रन बनाए. अब तक सूर्यकुमार 45 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 180.34 के लाजवाब स्ट्राइक रेट से 1578 रन बना चुके हैं.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)