IND vs SL Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव इस साल सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्हें आगामी श्रीलंका सीरीज (IND vs SL T20I Series) में इसका फल भी मिला. टी20 स्क्वाड में उन्हें प्रमोट कर उप कप्तान (Team India's Vice Captain) बना दिया गया. जब सूर्यकुमार यादव से पूछा गया कि उप कप्तान बनने पर उन्हें कैसा लगा रहा है तो उन्होंने बताया कि यह उनके लिए एक सपने जैसा है. सूर्या ने कहा कि ऐसा होने की उन्हें कोई उम्मीद नहीं थी.


रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के खिलाफ बुधवार को 95 रन की पारी खेलने के बाद सूर्या ने कहा, 'इसकी (उप कप्तान) मुझे कोई उम्मीद नहीं थी. लेकिन जिस तरह से पिछला साल गुजरा है तो मैं समझता हूं कि यह मेरे लिए ईनाम है. मुझे यह पाकर अच्छा लग रहा है.'


सूर्यकुमार ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें यह खबर दी थी. सूर्या ने कहा, 'मेरे पिता ने मुझे स्क्वाड लिस्ट भेजी क्योंकि वह हमेशा सोशल मीडिया पर रहते हैं. इसके बाद हमने एक-दूसरे से बातचीत की. उन्होंने मुझे एक और छोटा सा मैसेज भेजा. उन्होंने लिखा कि ज्यादा दबाव मत लेना और अपनी बल्लेबाजी को एंजॉय करना.'


सूर्यकुमार ने बताया, 'मैंने अपनी आंखें बंद की और खुद से पूछा कि क्या यही टीम है? यह मेरे लिए एक सपने की तरह था. यह मेरी सालों की मेहनत का फल है. जो बीच मैंने बोए, वह पेड़ आखिरकार बड़ा हो गया है और मैं इसके फलों का अब आनंद ले रहा हूं. जिस तरह से चीजें हो रही हैं, उससे मैं बेहद खुश हूं.'


पिछले साल ही हुआ है इंटरनेशनल डेब्यू
32 वर्षीय सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल ही इंटरनेशनल डेब्यू किया है. अपने छोटे से करियर में ही वह टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंच गए हैं. सूर्या ने अब तक 42 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 44 की औसत 180+ के स्ट्राइक रेट से 1408 रन बनाए हैं. वह 16 वनडे मैच भी खेल चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में अब तक उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला है.


यह भी पढ़ें...


Mohammed Siraj: गुम हुआ बैग नहीं मिला तो सिराज ने ट्विटर का लिया सहारा, 'एयर विस्तारा' ने ऐसे दिया जवाब