Suryakumar Yadav on Sarfaraz Khan: टीम इंडिया के प्लेयर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) फिलहाल इंजर्ड हैं और नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब कर रहे हैं. वह न तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारत का हिस्सा हैं और न ही आयरलैंड और इंग्लैंड टूर में शामिल हैं. हालांकि फुर्सत के इन पलों में वह क्रिकेट से लगातार जुड़े हुए हैं. वह इस वक्त रणजी मैचों (Ranji matches) का आनंद ले रहे हैं.


सूर्यकुमार यादव भी मुंबई (Mumbai) की ओर से रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेलते रहे हैं. अब जब उनकी टीम रणजी ट्रॉफी 2022 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड के खिलाफ मजबूत स्थिति में है तो उन्होंने अपनी इस टीम के लिए एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने रणजी डेब्यू करने वाले सुवेद परकार की शानदार पारी का तो जिक्र किया ही है, साथ ही बैक टू बैक लाजवाब पारी खेल रहे सरफराज के लिए भी खुशी जाहिर की है. सूर्यकुमार ने लिखा है, 'डेब्यू में दोहरा शतक. यह बहुत ही स्पेशल पारी है सुवेद परकार. सरफराज के ड्रीम रन को आगे बढ़ते देख बहुत खुशी हो रही है.'






गौरतलब है कि मुंबई के बल्लेबाज सुवेद परकार का यह रणजी डेब्यू मैच था. उन्होंने अपने पहली ही डेब्यू पारी में 252 रन बनाए. इसके साथ ही सरफराज खान ने भी 153 रन की पारी खेली. सरफराज इस सीजन में मुंबई के 4 मुकाबलों की पांच पारियों में 703 रन जड़ चुके हैं. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 140.80 का रहा. सरफराज ने इस सीजन में 3 शतक जड़े, जिनमें एक दोहरा शतक भी शामिल है.


चौंकाने वाली रही हैं सरफराज की पिछली 13 पारियां
रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के पिछले सीजन में भी सरफराज ने जमकर बल्ला चलाया था. रणजी ट्रॉफी में इस साल और पिछल सीजन की उनकी 13 पारियों को देखें तो वह 1624 रन जड़ चुके हैं. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 150 से ज्यादा रहा है. इन 13 पारियों में उन्होंने एक तिहरा शतक, दो दोहरे शतक और तीन बार 150+ रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 फिफ्टी भी जड़ी हैं. तीन बार वह नाबाद रहे हैं. रणजी ट्रॉफी में ऐसा दमदार प्रदर्शन कम ही देखने को मिलता है.


यह भी पढ़ें..


Cricket Records: 14 बल्लेबाजों ने छुआ टेस्ट में 10 हजार रन का आंकड़ा, लिस्ट में भारत के तीन दिग्गज शामिल


Grand Slams: साल दर साल कैसे चलती रही फेडरर, नडाल और जोकोविच के बीच सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने की रेस, देखिये टाइमलाइन