Suryakumar Yadav T20I Record: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस साल भारतीय टीम के लिए गेम चेंजर रहे हैं. सूर्या इस साल गज़ब फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप में भी उनका बल्ला जमकर बोल रहा है. उन्होंने अब तक टी20 वर्ल्ड कप की कुल पांच पारियों में 75 के औसत और 193.96 के स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए हैं. ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए सुपर-12 के आखिरी मैच में सूर्या ने 25 गेंदों पर 61* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्हें इस शानदार पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड से नवाज़ा गया. इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
2022 में मिला छठा T20I ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड
ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई सूर्या की इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 244 का रहा. इस पारी में उन्हें टी20 इंटरनेशनल में इस साल छठा ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड दिया गया. इससे पहले 2016 में विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में 6 बार ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड अपने नाम किया था. यह किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा टी20 इंटरनेशनल में एक साल में सर्वाधिक ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड लेना है.
इसके अलावा युवराज सिंह ने साल 2012 में टी20 इंटरनेशनल में 3 बार ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड अपने नाम किया था. वहीं, साल 2018 में रोहित शर्मा और कुलदीप यादव ने भी टी20 इंटरनेशनल में 3-3 बार ‘मैन ऑफ द मैच’ अपने नाम किया था.
गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ एक कदम दूर हैं. इस साल सूर्या टी20 इंटरनेशनल में शानदार लय में दिखाई दिए हैं. उन्होंने इस साल टी20 इंटरनेशनल में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने 2022 में अब तक कुल 28 मैच खेले हैं. इन 28 मैचों में सूर्यकुमार यादव ने 44.34 की औसत से रन 1020 बनाए हैं. वहीं, उनका स्ट्राइक रेट करीब 185 का रहा है. साथ ही वो इस साल 9 बार पचास रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें....