Suryakumar Yadav: भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैट्समैन बने सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली को पीछे छोड़ा
IND vs SA: भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.
![Suryakumar Yadav: भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैट्समैन बने सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली को पीछे छोड़ा Suryakumar Yadav Record 2nd Most Sixes for India Mens T20 Beats Virat Kohli Record IND vs SA 3rd T20 Suryakumar Yadav: भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैट्समैन बने सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली को पीछे छोड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/14/2347907eb3916caa5e2b5c5d03fc96ee1702571130948428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Most Sixes For India In T20 Format: साथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने फिर फिफ्टी बनाई. साथ ही भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि, रोहित शर्मा टॉप पर बने हुए हैं. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं.
अब तक सूर्यकुमार यादव इंटरनेशनल टी20 मैचों में 123 छक्के लगा चुके हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर काबिज विराट कोहली के नाम 117 छक्के दर्ज हैं. रोहित शर्मा ने 182 छक्के लगाए हैं.
इंटरनेशनल टी20 मैचों में सूर्यकुमार यादव का चौथा शतक
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव तूफानी शतक बनाया. सूर्यकुमार यादव ने 56 गेंदों पर 100 रन बनाए. टीम इंडिया के कप्तान ने अपनी इनिंग में 7 चौके और 8 छक्के जड़े. यह सूर्यकुमार यादव के इंटरनेशनल टी20 करियर का चौथा शतक है. सूर्यकुमार यादव के अलावा रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल ने इंटरनेशनल टी20 मैचों में 4 बार शतक का आंकड़ा पार किया है.
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को दिया 202 रनों का टारेगट
वहीं, भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 20 ओवर में 7 विकेट पर 201 रन बनाए. इस तरह साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 202 रनों का टारगेट है. खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 2 ओवर के बाद 1 विकेट पर 14 रन है. साउथ अफ्रीका के लिए रीजा हेनरिक्स और कप्तान एडन मार्करम क्रीज पर हैं. मैथ्यू ब्रीत्ज़के 3 गेंदों पर 4 रन बनाकर पवैलियन लौटे. मैथ्यू ब्रीत्ज़के को मुकेश कुमार ने आउट किया.
ये भी पढ़ें-
Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव की तूफानी इनिंग, टी20 करियर का चौथा शतक बनाया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)