Suryakumar Yadav In Asia Cup 2023: बीसीसीआई की ओर से सोमवार (21 अगस्त) को एशिया कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान किया गया. 17 सदस्यीय भारतीय टीम में टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव को भी जगह मिली. सूर्या को स्क्वाड में देख पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कोच टॉम मूडी बिल्कुल हैरान दिखाई दिए. टॉम मूडी ने सूर्या लकी बताया.
वनडे में सूर्या का खेलना शुरुआत से ही बड़ा सवाल रहा है. टी20 इंटरनेशनल में बेहद आक्रामक दिखने वाले सूर्यकुमार यादव वनडे में फॉर्मेट में कुछ खास नहीं कर पाते हैं. सूर्या ने अब तक 26 वनडे मैच खेले हैं, जिनकी 24 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने सिर्फ 24.33 की औसत से 511 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं.
वहीं भारतीय टीम के बारे में बात करते हुए टॉम मूडी ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ पर कहा, “वो खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव मुझे लगता है कि बहुत लकी है कि वो उस टीम में है. मुझे पता है कि वो ऐसा खिलाड़ी है जिसे हम सभी देखना पंसद करते हैं, लेकिन अभी भी उन्हें 50 ओवर के खेल में मास्टर होना है. मुझे लगता है कि उसने 20 मैच खेले हैं और अब बहुत मामूली वापसी पर है.”
टॉम मूडी ने आगे कहा, “वह टी20 क्रिकेट में जीनियस है. लेकिन 50 ओवर क्रिकेट पूरी तरह से अलग फॉर्मेट है, और वह अभी तक इसके लिए कोड क्रैक नहीं पाया है. आप जानते हो, मुझे नहीं लगता है कि वह आखिरी वक़्त में ऐसा करेगा.”
टॉम मूडी ने बताया कि सूर्या की जगह टीम में किन खिलाड़ियों चुना जा सकता था. मूडी ने कहा, “और मेरे लिए, कई बेहतर विकल्प हैं. मैं बल्कि टीम में यशस्वी जयासवाल जैसे युवा खिलाड़ी को देखना पसंद करता. और उस पोज़ीशन पर एक रिस्ट स्पिनर खिलाता. आप एक और रिस्ट स्पिनर को जानते हैं.”
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा.
रिजर्व प्लेयर- संजू सैमसन.
ये भी पढ़ें...
Watch: ‘ये पागलपंती नहीं करते...’, जानें क्यों रोहित शर्मा ने कहा ऐसा, खूब वायरल हो रहा वीडियो