Irani Cup 2022: सरफराज़ खान के शतक पर आया सूर्यकुमार यादव का रिएक्शन, तस्वीर शेयर कर कही ये बड़ी बात
ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया के बल्लेबाज सरफराज़ खान ने शानदार शतकीय पारी खेली. वहीं, भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का सरफराज़ खान के शतक पर ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Suryakumar Yadav Tweet On Sarfaraz Khan: ईरानी कप 2022 का पहला दिन रेस्ट ऑफ इंडिया के नाम रहा. पहले दिन का खेल होने तक रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम 3 विकेट पर 205 रन बना चुकी है. फिलहाल, सरफराज खान और हनुमा विहारी खेल क्रीज पर हैं. सरफराज खान 126 गेंदों पर 125 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि हनुमा विहारी 145 गेंदों पर 62 रन बनाकर खेल रहे हैं. सरफराज खान ने अपनी पारी के दौरान अब तक 19 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. वहीं, सरफराज खान की इस शानदार पारी पर भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
'आप पर हमें बहुत गर्व है...'
दरअसल, सरफराज खान के शानदार शतक के बाद सूर्यकुमार यादव ने एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में टीवी स्क्रीन पर सरफराज खान के अलावा सुर्यकुमार यादव भी रहे हैं. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने इस ट्वीट के कैप्शन में लिखा है कि आप पर हमें बहुत गर्व है. सरफराज खान की तारीफ में सुर्यकुमार यादव का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस को सूर्यकुमार यादव का यह ट्वीट बहुत पसंद आ रहा है. सरफराज खान और हनुमा विहारी के बीच अब तक 265 गेंदों पर 187 रनों की अटूट साझेदारी हो चुकी है.
So so so Proud of you👏 pic.twitter.com/aHtT20LeQY
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) October 1, 2022
सरफराज खान और हनुमा विहारी ने पारी को संभाला
वहीं, सौराष्ट्र और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेले जा रहे इस मैच की बात करें तो पहली पारी में सौराष्ट्र की टीम महज 98 रनों पर सिमट गई. सौराष्ट्र के बल्लेबाज रेस्ट ऑफ इंडिया के गेंदबाजों के सामने रन बनाने में नाकाम रहे. रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए मुकेश कुमार ने 4 जबकि कुलदीप सेन और उमरान मलिक ने 3-3 विकेट झटके. रेस्ट ऑफ इंडिया की शुरूआत खराब रही, लेकिन सरफराज खान और हनुमा विहारी ने शानदार पारी खेलकर टीम को मुश्किल से निकाल लिया. सौराष्ट्र के लिए अब तक जयदेव उनादकट सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं. जयदेव उनादकट अब तक 10 ओवर में 47 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट कर चुके हैं. जबकि चेतन साकारिया को 1 कामयाबी मिली है.
ये भी पढ़ें-