Asia Cup 2022: एशिया कप में भारत ने हांगकांग को 40 रन से हराकर सुपर 4 में जगह बना ली है. भारत की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे जिन्होंने 26 गेंद में 68 रन की शानदार पारी खेली. हालांकि, लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद टीम में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जगह फिक्स नहीं हो पाई है. इसी बात को लेकर सूर्यकुमार यादव ने कहा है कि वो किसी भी पोजिशन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.
सूर्यकुमार चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, उन्होंने कई तरह के शॉट्स खेले तथा छह छक्के और इतने ही चौके जड़े थे. सूर्यकुमार ने मैच के बाद कहा, ''मैं किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकता हूं, जिस भी नंबर पर आप कहो. मैं कोच और कप्तान को कह चुका हूं कि मुझे किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिये भेज दो, पर बस मुझे खिलाओ.''
उप कप्तान केएल राहुल चोट से वापसी कर रहे हैं, लेकिन वह अभी तक टूर्नामेंट में उसी पुरानी तेजी से नहीं खेल पाये हैं. हांगकांग के खिलाफ उन्होंने 39 गेंद में 36 रन बनाये. जब सूर्यकुमार से पूछा गया कि क्या वह रोहित शर्मा के साथ पारी शुरू करेंगे तो उन्होंने कहा, ''तो आप कह रहे हो कि हमें केएल राहुल को नहीं खिलाना चाहिए. वह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और उन्हें कुछ समय चाहिए और हमारे पास अभी समय है.''
सूर्यकुमार ने पिछले साल किया था डेब्यू
टी20 विश्व कप करीब ही है और भारत अपना सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी संयोजन ढूंढने की कोशिश में प्रयोग जारी रख रहा है. उन्होंने कहा, ''चीजें जारी रहेंगी, काफी चीजें हैं जिन्हें हम आजमा रहे हैं, प्रयोग कर रहे हैं. कुछ चीजें हैं जो हम करना चाहते हैं और इन्हें अभ्यास सत्र के बजाय मैचों में आजमाना बेहतर होगा.''
बता दें कि सूर्यकुमार को आईपीएल में कई साल तक अच्छा प्रदर्शन करने के बाद 2021 में टीम इंडिया की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला था. सूर्यकुमार यादव ने इसके बाद से वापस पीछे मुड़कर नहीं देखा है.