Watch: 'मारने का मूड नहीं हो रहा', बैटिंग करते वक्त अक्षर पटेल से बोले सूर्यकुमार यादव; वीडियो वायरल
भारतीय टीम ने वार्म अप मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से हरा दिया, लेकिन बैटिंग के दौरान सूर्यकुमार यादव ने अक्षर पटेल से कुछ ऐसा कहा जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Suryakumar Yadav Viral Video: भारत ने वार्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 186 रन बनाए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 187 रनों की दरकार थी, लेकिन मेजबान टीम 20 ओवर में 180 रनों पर सिमट गई. इससे पहले भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. केएल राहुल ने 33 गेंदों पर 57 रन बनाए. जबकि सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली. ओपनर केएल राहुल और रोहित शर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 78 रनों की पार्टनरशिप हुई.
'शॉट मारने का मूड नहीं है...'
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वार्म अप मैच में भी सूर्यकुमार यादव ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखा, लेकिन सोशल मीडिया पर इस भारतीय बल्लेबाज का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में सूर्यकुमार यादव अपने साथी खिलाड़ी अक्षर पटेल से कह रहे हैं कि शॉट मारने का मूड नहीं है. वहीं, इससे अगली गेंद पर सूर्यकुमार यादव आउट हो गए. दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने जब अक्षर पटेल से कहा तो यह स्टंप माइक में रिकार्ड हो गया. बहरहाल, भारतीय बल्लेबाज का यह मजाकिया अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
@surya_14kumar - Maarne ka mood hi nahi ho raha yaar
— Aditya Kukalyekar (@adikukalyekar) October 17, 2022
Got out very next ball #AUSvIND #T20WorldCup #T20WorldCup2022 pic.twitter.com/TWBM2zSAtA
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
वहीं, इस वार्म अप मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 186 रन बनाए. भारतीय टीम के 186 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 180 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए मोहम्मद शमी सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. मोहम्मद शमी ने महज 1 ओवर की गेंदबाजी में 3 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार को 2 कामयाबी मिली. जबकि अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और युजवेन्द्र चहल को 1-1 सफलता मिली.
ये भी पढ़ें-
Watch: शाहीन अफरीदी ने मोहम्मद शमी से लिए बॉलिंग टिप्स, प्रैक्टिस सेशन के दौरान देर तक चली बातचीत