IND vs SA ODI Series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रवाना हुए टीम इंडिया के 9 खिलाड़ी, धवन और चहल ने शेयर की तस्वीरें
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के 9 खिलाड़ी देर रात मुंबई से रवाना हुए.
Team India Tour of South Africa: 19 जनवरी से शुरू हो रही भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी मुंबई से रवाना हो गए हैं. शिखर धवन और सूर्यकुमार यादव समेत 9 खिलाड़ी मंगलवार देर रात जोहान्सबर्ग के लिए रवाना हुए. टीम इंडिया की वनडे स्क्वॉड में शामिल शिखर धवन और युजवेंद्र चहल ने फ्लाइट से तस्वीरें साझा की. टीम में शामिल होने से पहले ये सभी खिलाड़ी 3 दिन के क्वारंटाइन से गुजरेंगे.
मुंबई से रवाना होने वाली टीम में भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, ईशान किशन, युजुवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं. ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को भी इन खिलाड़ियों के साथ दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होना था लेकिन निर्धारित यात्रा से एक दिन पहले ही उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आ गया. इससे पहले वाशिंगटन सुंदर लगभग 10 महीनों से चोटों के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हैं. उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल मार्च में खेला था.
✈️ 🇮🇳 pic.twitter.com/enrzkonjDO
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) January 11, 2022
Cricket Trolling: KKR की इस पोस्ट पर भिड़ गए धोनी-गंभीर के फैंस, रविंद्र जडेजा भी हुए शामिल
Cricket Talks: क्रिकेट या राजनीति? Harbhajan ने बताया अपना फ्यूचर प्लान
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ये होगी भारत की वनडे टीम: केएल राहुल (C), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, ईशान किशन, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह (VC), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्ण, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज
View this post on Instagram
भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज का शेड्यूल:
पहला वनडे: 19 जनवरी, पार्ल
दूसरा वनडे: 21 जनवरी, पार्ल
तीसरा वनडे: 23 जनवरी, केपटाउन