Video: 'कोहली नहीं सूर्यकुमार को नंबर-3 पर बैटिंग करनी चाहिए', गंभीर के बयान पर यादव ने कुछ यूं किया रिएक्ट
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने हांगकांग के खिलाफ 26 गेंदों पर 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. अब पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी पर बड़ा बयान दिया है.
![Video: 'कोहली नहीं सूर्यकुमार को नंबर-3 पर बैटिंग करनी चाहिए', गंभीर के बयान पर यादव ने कुछ यूं किया रिएक्ट Suryakumar Yadav should be batting at No. 3, not Virat Kohli, Suryakumar Yadav's reaction on Gautam Gambhir's satement goes viral Video: 'कोहली नहीं सूर्यकुमार को नंबर-3 पर बैटिंग करनी चाहिए', गंभीर के बयान पर यादव ने कुछ यूं किया रिएक्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/03/6992cf998598609d0b339c1945b785e31662211105877428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gautam Gambhir On Suryakumar Yadav: एशिया कप 2022 में हांगकांग के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की. इस बल्लेबाज ने हांगकांग के खिलाफ 26 गेंदों पर 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं, अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, गौतम गंभीर ने भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस बल्लेबाज को भारतीय टीम में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहिए.
'विराट कोहली की तुलना में सूर्यकुमार यादव नंबर-3 के लिए बेहतर विकल्प'
दरअसल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर हांगकांग के खिलाफ मैच के बाद अपनी बात रख रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की तुलना में सूर्यकुमार यादव नंबर-3 के लिए बेहतर विकल्प हैं. पूर्व भारतीय ओपनर के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव को नंबर-3 पर बल्लेबाजी करना चाहिए. गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव ने हांगकांग के खिलाफ 26 गेंदों पर 68 रन बनाकर मैच का रूख बदल दिया. वहीं, विराट कोहली ने 44 गेंदों पर नाबाद 59 रनों की पारी खेली.
So cheesy gauti bro pic.twitter.com/EdkE3El3dI
— gautam (@itzgautamm) September 1, 2022
गौतम गंभीर की बात पर सूर्यकुमार यादव का रिएक्शन वायरल
गौरतलब है कि गौतम गंभीर की कप्तानी में सूर्यकुमार यादव कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए खेल चुके हैं. दरअसल, हांगकांग के खिलाफ मैच के बाद जब गौतम गंभीर ने कहा कि सूर्यकुमार यादव को नंबर-3 पर बल्लेबाजी करना चाहिए, तो दोनों एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराने लगे. गौतम गंभीर ने कहा कि टीम इंडिया की मजबूरी है कि सूर्यकुमार यादव को नंबर-3 पर बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल रहा है. वहीं, एशिया कप 2022 में भारतीय टीम रविवार को पाकिस्तान के सामने होगी. इससे पहले ग्रुप स्टेज मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)