Gautam Gambhir On Suryakumar Yadav: एशिया कप 2022 में हांगकांग के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की. इस बल्लेबाज ने हांगकांग के खिलाफ 26 गेंदों पर 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं, अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, गौतम गंभीर ने भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस बल्लेबाज को भारतीय टीम में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहिए.


'विराट कोहली की तुलना में सूर्यकुमार यादव नंबर-3 के लिए बेहतर विकल्प'


दरअसल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर हांगकांग के खिलाफ मैच के बाद अपनी बात रख रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की तुलना में सूर्यकुमार यादव नंबर-3 के लिए बेहतर विकल्प हैं. पूर्व भारतीय ओपनर के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव को नंबर-3 पर बल्लेबाजी करना चाहिए. गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव ने हांगकांग के खिलाफ 26 गेंदों पर 68 रन बनाकर मैच का रूख बदल दिया. वहीं, विराट कोहली ने 44 गेंदों पर नाबाद 59 रनों की पारी खेली.






गौतम गंभीर की बात पर सूर्यकुमार यादव का रिएक्शन वायरल


गौरतलब है कि गौतम गंभीर की कप्तानी में सूर्यकुमार यादव कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए खेल चुके हैं. दरअसल, हांगकांग के खिलाफ मैच के बाद जब गौतम गंभीर ने कहा कि सूर्यकुमार यादव को नंबर-3 पर बल्लेबाजी करना चाहिए, तो दोनों एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराने लगे. गौतम गंभीर ने कहा कि टीम इंडिया की मजबूरी है कि सूर्यकुमार यादव को नंबर-3 पर बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल रहा है. वहीं, एशिया कप 2022 में भारतीय टीम रविवार को पाकिस्तान के सामने होगी. इससे पहले ग्रुप स्टेज मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था.


ये भी पढ़ें-


IND vs PAK: भारत-पाक मैच में इन पांच गेंदबाजों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नजरें, अकेले पलट सकते हैं मैच


Asia Cup 2022: पाक के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ीं, वायरल फीवर की चपेट में आया यह तेज गेंदबाज