Buchi Babu Tournament: बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलेंगे सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर, सामने आई बड़ी वजह
Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर टेस्ट टीम में अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए टूर्नामेंट में उतरेंगे. दोनों खिलाड़ी चाहेंगे कि अच्छा प्रदर्शन कर टेस्ट टीम का दरवाजा खटखटाया जाए.
![Buchi Babu Tournament: बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलेंगे सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर, सामने आई बड़ी वजह Suryakumar Yadav Shreyas Iyer Gear Up For Buchi Babu Tournament To Revitalize Test Career Here Know Latest Sports News Buchi Babu Tournament: बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलेंगे सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर, सामने आई बड़ी वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/26/83426445b92c2175869c3ccc12c8bbd11724673733237428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Suryakumar Yadav & Shreyas Iyer: मंगलवार से बुची बाबू टूर्नामेंट का आगाज हो रहा है. इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गज खेलते नजर आएंगे. दोनों खिलाड़ी मुंबई टीम का हिस्सा होंगे. दरअसल, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर भारतीय टेस्ट टीम में अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए टूर्नामेंट में उतरेंगे. दोनों खिलाड़ी चाहेंगे कि बुची बाबू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टेस्ट टीम का दरवाजा खटखटाया जाए. मंगलवार को मुंबई और TNCA XI की टीमें आमने-सामने होंगी. सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर मुंबई की जर्सी में नजर आएंगे.
इस टूर्नामेंट में दोनों दिग्गजों के खेलने के मायने क्या हैं?
दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने टी20 फॉर्मेट में खासा प्रभावित किया है. लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में उम्मीद के मुताबिक कामयाबी नहीं मिली है. अगर सूर्यकुमार यादव बुची बाबू टूर्नामेंट में अच्छा करते हैं तो भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है. वहीं, श्रेयस अय्यर खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इसके अलावा श्रेयस अय्यर का टेस्ट करियर निराशाजनक रहा है. बहरहाल, श्रेयस अय्यर चाहेंगे कि दिलीप ट्रॉफी से पहले खराब फॉर्म से उबरा जाए. हालांकि, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल टाइटल जीता, लेकिन यह बल्लेबाज लगातार खराब फॉर्म से गुजर रहा है.
भारतीय टेस्ट में होगी सूर्यकुमार यादव की वापसी?
पिछले दिनों सूर्यकुमार यादव को भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया गया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 3-0 से हराया. दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि सूर्यकुमार यादव का टी20 और वनडे करियर शानदार रहा है, लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की करने में नाकाम रहे हैं. बहरहाल, सूर्यकुमार यादव की निगाहें बुची बाबू टूर्नामेंट अच्छा प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षिक करने पर होगा. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि बुची बाबू टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन कैसा रहता है?
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)