Suryakumar Yadav on Lucknow Pitch: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीसरे टी20 मुकाबले के पहले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पिछले मैच की पिच के मिजाज से जुड़े एक सवाल का चौंकाने वाला जवाब दिया है. तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ में खेला गया था, जहां बल्लेबाज बमुश्किल रन बना पा रहे थे. कप्तान हार्दिक पांड्या ने तो यहां तक कह दिया था कि यह झटका देने वाली विकेट थी और हमें अच्छी विकेट बनाने पर ध्यान देना चाहिए.


टीम के उप कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मामले में अपने कैप्टन से ठीक उलट जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'ये मायने नहीं रखता कि आप किस तरह की मिट्टी पर खेल रहे हैं. यह वे चीजें हैं जो आपके नियंत्रण में नहीं रहती.  हमारे कंट्रोल में जो भी कुछ था वो हमने पिछले गेम में किया. हमें जिस भी परिस्थिति में खेलना होता है तो हमें उसके अनुकूल होना पड़ता है और अपनी रणनीति लागू करनी होती है. वह एक रोमांचक मुकाबला था. पिच की परिस्थिति कैसी भी हो, कोई भी फॉर्मेट हो अगर दो टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही है तो बाकी चीजें मायने नहीं रखती. ऐसे में विकेट के भी ज्यादा मायने नहीं होने चाहिए. आप मैदान पर जाइये, चुनौती स्वीकार कीजिए और आगे बढ़िए.'


भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार रात को लखनऊ में खेला गया. यहां न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 99 रन बना पाई थी, जवाब में भारतीय टीम भी बेहद संघर्ष के साथ केवल एक गेंद बाकी रहते मैच जीत सकी थी. लखनऊ की विकेट कुछ ऐसी थी कि यहां बल्लेबाज रन ही नहीं बना पा रहे थे. इस पूरे मुकाबले में एक छक्का तक नहीं लग पाया था.


मैच के बाद क्या बोले थे हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने कहा था, 'यह एक झटका देने वाली पिच थी. हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे पास बेहतर पिचें हों. यहां पर तो 120 रन का स्कोर भी डिफेंड किया जा सकता है. यह वाकई हैरान कर देने वाली विकेट थी, फास्ट बॉलर्स तक की गेंदें उड़े जा रही थी.'


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS: टेस्ट सीरीज से पहले शुरू हुई बयानबाजी, ईयान हिली ने बताया भारत में अभ्यास मैच क्यों नहीं खेल रही ऑस्ट्रेलिया