Suryakumar Yadav World Cup Catch Ganesh Puja Theme: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले को अभी ज्यादा समय नहीं बीता है, जिसमें भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर इतिहास रचा था. उस मैच में सूर्यकुमार यादव द्वारा लिए गए डेविड मिलर के कैच ने भारत की जीत सुनिश्चित कर दी थी. अब गुजरात के वापी शहर से एक तस्वीर सामने आई है, जहां भगवान गणेश के सामने एक थीम तैयार की गई है जो सूर्यकुमार यादव के वर्ल्ड कप कैच पर आधारित है.


यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें एक कुर्सी पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की गई है. उनके पीछे भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद सेलिब्रेशन का पोस्टर छपा हुआ है. मगर सबसे ज्यादा सुर्खियां उस सेट-अप ने बटोरी हैं, जो भगवान गणेश के सामने लगाया गया है. गत्ते से एक स्टेडियम तैयार किया गया है। इसमें डेविड मिलर का वही शॉट और सूर्यकुमार यादव के बाउंड्री पर लपके गए कैच को प्रदर्शित किया गया है. भारतीय क्रिकेट फैंस पहले भो सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते रहे हैं. अब गणेश पूजा की थीम में वर्ल्ड कप का कैच दिखाया जाना भी लोगों को काफी समय तक याद रहेगा.






सूर्या के कैच पर हुआ था विवाद


सूर्यकुमार यादव के इस कैच ने फाइनल मैच का रुख पूरी तरह भारत की ओर मोड़ दिया था. आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 16 रन बनाने थे और हार्दिक पांड्या के हाथों में गेंद सौंपी गई. हार्दिक ने पहली ही गेंद फुलटॉस फेंक दी, जिस पर डेविड मिलर ने बहुत तेज बल्ला घुमा दिया. रोहित शर्मा और ऋषभ पंत भी बता चुके हैं कि उनके अनुसार वह गेंद बाउंड्री पार गिरने वाली थी.


खैर सूर्या ने भागते हुए कैच पकड़ा, लेकिन एक वीडियो सामने आई जिसमें दावा किया गया कि सूर्यकुमार के पैर का थोड़ा सा हिस्सा बाउंड्री रेखा से टच हो गया था. इस पर क्रिकेट जगत 2 गुटों में बंट गया था, लेकिन कुछ दिन बाद एक नया वीडियो सामने आया जिसमें साफ पता चल रहा था कि सूर्यकुमार का कैच एकदम क्लीन था.


यह भी पढ़ें:


क्रिकेट वर्ल्ड कप ने भारतीय अर्थव्यवस्था को दिलाया बूस्ट, 11000 करोड़ की कमाई से हुआ बम्पर फायदा