Suryakumar Yadav's T20I Stats: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) फिलहाल ICC टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग्स में नंबर-1 बल्लेबाज हैं. अपने छोटे से इंटरनेशनल करियर में ही उन्होंने यह बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. इसके साथ ही इस विस्फोटक बल्लेबाज ने टी20 क्रिकेट के बड़े नामों जैसे एबी डिविलियर्स, सुरेश रैना और युवराज सिंह को भी कुछ खास आंकड़ों में पीछे छोड़ दिया है.


सूर्यकुमार यादव ने अब तक 45 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 43 पारियों में 1578 रन जड़े हैं. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 46.41 और स्ट्राइक रेट 180.34 रहा है. सूर्या इन 43 पारियों में 3 शतक और 13 अर्धशतक जड़ चुके हैं. बल्लेबाजी औसत, स्ट्राइक रेट और बड़ी पारियां खेलने के मामले में वह टी20 के कई दिग्गजों को पीछे छोड़ चुके हैं.


युवराज से आठ पारियां कम खेली लेकिन 401 रन ज्यादा बनाए
युवराज सिंह ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 58 मैचों की 51 पारियों में कुल 1177 रन बनाए. उनका बल्लेबाजी औसत 28.02 और स्ट्राइक रेट 136.38 रहा. इस मामले में सूर्यकुमार यादव युवराज के मुकाबले 8 पारियों कम खेलकर ही उनसे 401 रन ज्यादा बना चुके हैं. बल्लेबाजी औसत और स्ट्राइक रेट में तो वह युवराज से काफी आगे हैं. युवराज ने अपने T20I करियर में कुल 8 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं.


सुरेश रैना से 23 पारियां कम, केवल 27 रन पीछे
सुरेश रैना टी20 क्रिकेट में एक समय टीम इंडिया के बड़े नाम थे. उन्होंने 78 मैचों की 66 पारियों में 1605 रन जड़े. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 29.18 और स्ट्राइक रेट 134.87 रहा. रैना ने एक शतक और 5 अर्धशतक जड़े. सूर्यकुमार बल्लेबाजी औसत, स्ट्राइक रेट और बड़ी पारियां खेलने में तो रैना से काफी आगे हैं ही, साथ ही वह रैना के मुकाबले 23 पारियां कम खेले हैं और उनसे महज 27 रन पीछे चल रहे हैं. यहां भी वह जल्द ही रैना को पछाड़ देंगे.


डिविलयर्स से 32 पारियां कम,लेकिन 3 अर्धशतक ज्यादा जड़े
एबी डिविलयर्स टी20 क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में शुमार किए जाते हैं. डिविलियर्स ने 78 T20I मैचों की 75 पारियों में 26.12 की बल्लेबाजी औसत और 135.16 के स्ट्राइक रेट से 1672 रन जड़े हैं. डिविलियर्स ने अपने T20I करियर में कुल 10 अर्धशतक जड़े हैं. यहां सूर्यकुमार बैटिंग एवरेज, स्ट्राइक रेट और शतक व अर्धशतक जड़ने के मामले में डिविलियर्स से कोसों आगे निकल चुके हैं. वह डिविलियर्स से 32 पारियां कम खेले हैं लेकिन तीन अर्धशतक और तीन शतक ज्यादा जड़ चुके हैं. रन के मामले में वह डिविलियर्स से महज 94 रन पीछे चल रहे हैं.


यह भी पढ़ें...


Watch: हारिस रऊफ की बंद थीं आंखें और स्क्रीन पर था कोहली का फोटो, देखें कैसे एंकर के मजेदार सवाल पर पाक गेंदबाज ने दिया सही जवाब