IPL 2025, Suryakumar Yadav, RCB: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन यानी आईपीएल 2025 अभी से चर्चा में बना हुआ है. दरअसल, आईपीएल 2025 में कई बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. इसी वजह से फैंस इसकी हर अपडेट जानना चाह रहे हैं. वैसे भी आईपीएल 2025 से पहले इसी साल मेगा ऑक्शन होनी है. ऐसे में सभी टीमों को चार-चार खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सबको रिलीज करना होगा. ऐसे में कई खिलाड़ी इस बार दूसरी टीमों से खेलते दिखाई देने वाले हैं. 


खबर आई है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 के लिए नया कप्तान तलाश रही है. आरसीबी अब फाफ डु प्लेसिस को रिलीज करने की तैयारी में है. ऐसे में फ्रेंचाइजी की नजर किसी भारतीय खिलाड़ी पर है, जो अगले कुछ साल टीम की कमान संभाले और टीम को पहला खिताब जिता सके. रिपोर्ट के मुताबिक, आरसीबी सूर्यकुमार यादव को अपनी टीम में लाना चाहती है. रिपोर्ट में ऐसा भी कहा जा रहा है कि आरसीबी सूर्यकुमार को कप्तान बनाना चाहती है. इस खिलाड़ी के लिए फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस को कोई भी रकम देने को तैयार है. 


ट्रेड के जरिए हो सकती है डील 


आईपीएल के नियमों के हिसाब से सभी टीमें मेगा ऑक्शन से पहले चार-चार खिलाड़ी रिटेन कर सकती हैं. वहीं बाकी सभी खिलाड़ियों को टीमों के रिलीज करना होगा. इसके अलावा ऑक्शन से पहले टीमें आपस में ट्रेड भी कर सकती हैं. इसमें खिलाड़ियों की अदला-बदली होती है या फिर एक टीम दूसरी टीम को खिलाड़ी लेने पर पैसा देती है. अगर आरसीबी को सूर्यकुमार चाहिए तो वो मुंबई से ट्रेड कर सकती है. 


आईपीएल 2025 को लेकर ऐसी भी खबरें आईं कि टीमें रिटेन करने वाले खिलाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी चाहती हैं. हालांकि, बीसीसीआई इसके लिए तैयार नहीं है. ताजा रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि आईपीएल 2025 के लिए बीसीसीआई और सभी टीमों ने चार खिलाड़ी रिटेन करने और दो RTM पर बात बन गई है. अभी तक इस पर भी आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल या बीसीसीआई ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. 


खैर, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक आईपीएल 2025 को लेकर जितनी भी खबरे आ रही हैं, वो चाहे किसी खिलाड़ी को रिलीज करने की हो, या किसी खिलाड़ी को ट्रेड करने की, सभी खबरें मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों के हवाले से ही आई हैं. अभी तक किसी फ्रेंचाइजी या खिलाड़ी या आईपीएल ने ऐसा कोई बयान जारी नहीं किया है.