IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ हार्दिक की जगह यह खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का कप्तान, बुमराह को नहीं सौंपी जाएगी कमान
IND vs IRE: टीम इंडिया आयरलैंड में 18 अगस्त से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस दौरे पर हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल को रेस्ट दिया जाएगा.
SuryaKumar Yadav to captain India vs Ireland series: भारत और आयरलैंड के बीच 18 से 23 अगस्त के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई एक नया खिलाड़ी करेगा. दरअसल, हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल को इस सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा.
टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. पहले कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में कप्तान होंगे.
हार्दिक और शुभमन को मिलेगा रेस्ट
बता दें कि 18 अगस्त से टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. रिपोर्ट्स की मानें तो आगामी वनडे वर्ल्ड कप और एशिया कप को देखते हुए आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को आराम दिया जाएगा.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि फिलहाल अभी कुछ तय नहीं है. यह इस पर भी निर्भर होगा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के बाद हार्दिक पांड्या कैसा फील करते हैं और क्या चाहते हैं. इस सीरीज में उन्हें काफी ट्रैवेल करना होगा. ऐसे में एशिया कप और वर्ल्ड कप को देखते हुए वर्कलोड मैनेजमेंट जरूरी है. वैसे भी वर्ल्ड कप में हार्दिक उपकप्तान भी हैं.
एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को इस टीम में मिलेगी जगह
गौरतलब है कि एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाली टीम के खिलाड़ियों को आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में चुना जा सकता है. बता दें कि एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम पहले ही चुनी जा चुकी है. ऐसे में उन खिलाड़ियों की आयरलैंड में आसानी से तैयारी हो सकती है. बीसीसीआई ने एशियन गेम्स में रुतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी है. एशियन गेम्स में पुरुष क्रिकेट टीमों के मैच 28 सितंबर से 7 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे.
यह भी पढ़ें...
एशिया कप के फाइनल में पहुंचे भारत और पाकिस्तान, कल खेला जाएगा खिताबी मुकाबला