Suryakumar Yadav: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है. मुकाबले में भारतीय बैटर्स अब बेहद ही कमाल फॉर्म में दिखे हैं. कप्तान रोहित शर्मा से लेकर डेब्यू करने वाले देवदत्त पडिक्कल तक, सभी भारतीय बैटर्स ने इंग्लैंड के गेंदबाज़ों के साथ खूब 'खिलवाड़' किया. लेकिन इस बीच सूर्यकुमार यादव एक स्टार भारतीय बैटर की बैटिंग पर फिदा दिखाई दिए और उन्होंने उसे 'भूखा शेर' बता दिया. 


दरअसल सूर्या ने अपना तीसरा टेस्ट खेल रहे सरफराज़ खान को 'भूखा शेर' कहा. सूर्या और सरफराज़ दोनों मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं. ऐसे में दोनों के बीच काफी अच्छा तालमेल है. सरफराज़ ने धर्मशाला टेस्ट में 60 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रनों की पारी खेली. मिडिल ऑर्डर बैटर की फिफ्टी पूरी होते ही सूर्या ने इंस्टाग्राम के ज़रिए एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने सरफराज़ की तस्वीर शेयर कर लिखा, "शेर भूखा है." 






पहले के बाद तीसरे टेस्ट में सरफराज़ ने किया कमाल


इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज़ में सरफराज़ ने राजकोट में खेले गए तीसरे मुकाबले के ज़रिए डेब्यू किया था. डेब्यू मैच में सरफराज़ ने 62 और 68* रनों की शानदार पारियां खेल खूब सुर्खियां बटोरी थीं. हालांकि फिर रांची में खेले गए सीरीज़ के चौथे और अपने करियर के दूसरे टेस्ट में सरफराज़ कुछ खास नहीं कर सके थे. रांची में वह दोनों पारियों में 14 और 0 का ही स्कोर बना सके थे. लेकिन अब धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें और अपने करियर के तीसरे टेस्ट में सरफराज़ ने पहली पारी में 56 रन बनाए. 


अब तक यहां पहुंचा धर्मशाला टेस्ट 


बता दें कि धर्मशाला टेस्ट में दो दिन पूरे हो जाने के बाद पहली पारी में बैटिंग करते हुए मेज़बान भारत ने 473/8 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. दिन खत्म होने तक कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह क्रीज़ पर मौजूद थे. भारत ने 255 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड को भारत ने 218 रनों पर समेट दिया था. 


 


ये भी पढे़ं...


IND vs ENG: कुलदीप यादव क्यों बेयरस्टो से हैं बेहतर बल्लेबाज? ऐसे हुआ साबित