Suryakumar Yadav's Catch: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच टी20 सीरीज़ का तीसरा और निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 234 रन बोर्ड पर लगा दिए. जवाब में रनों का पीछा करने उतरी कीवी टीम शुरुआत से ही लखड़ाती हुई दिखाई दी और मेहमान टीम ने पहले ही ओवर में अपना पहला विकेट गंवा दिया. न्यूज़ीलैंड ने फिन एलन के रूप में अपना यह विकेट खोया.


सूर्या ने लपका शानदार कैच, VIDEO


दूसरी पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही न्यूज़ीलैंड के पहले विकेट का पतन हुआ. हार्दिक पांड्या ने यह विकेट चटकाया. इस विकेट में कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव का भी योगदान रहा. सूर्या ने स्लिप पर फिन एलन का कैच पकड़कर उन्हें चलता किया. सूर्या ने बड़े शानदार तरीके इस कैच को लपका. 


इसका वीडियो बीसीसीआई की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सूर्या इस कैच को लेने के लिए हवा में काफी ऊंचा उछल गए. कैच लेने के बाद वो ज़मीन पर गिर गए. इस शानदार के ज़रिए फिन एलन की पारी समाप्त हुई. उन्होंने 4 गेंदों पर 3 रन बनाए.  






शुभमन गिल ने जड़ा पहला T20I शतक


गौरतलब है कि इस मैच में भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 63 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 126 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा. टी20 में शतक लगाने के साथ ही गिल भारत की ओर से तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने विराट कोहली के बाद पांचवें बल्लेबाज़ बन गए. इसके अलावा उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम के लिए सर्वाधिक स्कोर बनाया. इससे पहले 122* रनों के साथ यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर था.  


 


 


ये भी पढ़ें...


ICC T20I Rankings: T20I रैंकिंग में टॉप पर बरकरार हैं सूर्यकुमार कुमार यादव, इतिहास रचने के करीब पहुंचे