Baby ABD से यह शॉट सीखना चाहते हैं सूर्यकुमार यादव, बोले- आपको कॉपी करने की कोशिश करता हूं...
राजकोट में श्रीलंका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर नाबाद 112 रनों की पारी खेली, लेकिन यह बल्लेबाज जूनियर एबी डी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस की पावर-हिटिंग क्षमताओं से काफी प्रभावित है.
Suryakumar Yadav On Dewald Brewis: शनिवार को राजकोट में श्रीलंका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने तूफानी शतकीय पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर नाबाद 112 रन बनाए. यह सूर्यकुमार यादव के टी20 करियर का तीसरा शतक है. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 7 छक्के जड़े, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी और जूनियर एबी डी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस की पावर-हिटिंग क्षमताओं से काफी प्रभावित हैं. दरअसल, आईपीएल में सूर्यकुमार यादव और डेवाल्ड ब्रेविस दोनों मुबंई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं.
डेवाल्ड ब्रेविस से नो लुक शॉट सीखना चाहते हैं सूर्यकुमार यादव
एमआई टीवी ने सूर्यकुमार यादव और डेवाल्ड ब्रेविस का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सूर्यकुमार यादव कह रहे हैं कि वह आईपीएल 2023 में डेवाल्ड ब्रेविस से नो लुक शॉट सीखना चाहते हैं. सूर्यकुमार यादव वीडियो में डेवाल्ड ब्रेविस से कह रहे हैं कि मैं बस आपको कभी-कभी कॉपी करने की कोशिश करता हूं. आप जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, मुझे एक बात सीखनी है. आप नो लुक शॉट पर छक्के कैसे जड़ते हैं. मैं आपसे ये नो लुक शॉट सीखना चाहता हूं.
डेवाल्ड ब्रेविस ने सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी पर क्या कहा?
सूर्यकुमार यादव के इस सवाल पर डेवाल्ड ब्रेविस ने कहा कि यह एक सम्मान की बात होगी, लेकिन मैं आपसे बहुत सारे शॉट्स भी सीखना पसंद करूंगा. उन्होंने कहा कि मेरा नो लुक शॉट बस हो जाता है, यह अजीब है लेकिन मुझे नहीं पता कि यह बस हो जाता है. बहरहाल, एमआई टीवी ने सूर्यकुमार यादव और डेवाल्ड ब्रेविस का यह वीडियो शेयर किया है. क्रिकेट फैंस को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. इसके अलावा फैंस लगातार वीडियो पर कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-