Suryakumar Yadav IND vs NZ: भारतीय टीम और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच बे ओवल, माउंट माउंगानुई में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने 65 रनों से जीत हासिल की. इस मैच में टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने तूफानी शतकीय पारी खेली. सूर्या ने 51 गेंदों में 217.64 के स्ट्राइक रेट से 111 रन बनाए. उनकी इस पारी से टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए. भारतीय टीम की पहली पारी खत्म होने के बाद सूर्यकुमार यादव का ड्रेगिंस रूम में अनोखे अंदाज़ में स्वागत किया गया.
इस अंदाज़ में हुआ स्वागत
पारी खत्म कर ड्रेसिंग रूम की तरफ लौट रहे सूर्यकुमार यादव का बड़े ही अलग अंदाज़ में स्वागत हुआ. उनके इस स्वागत का वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सूर्या अपनी शतकीय पारी खेलकर वापस लौट ड्रेसिंग रूम की तरफ लौट रहे होते हैं. सबसे पहले ऋषभ पंत उन्हें इस पारी के लिए शुभकामनाएं देते हैं. इसके बाद वो आते वक़्त अपना बल्ला हवा में उठाते हुए आते हैं.
स्टेडिमय में मौजूद सभी उनके तालियां बजाते हैं और सूर्या-सूर्या के नारे लगाते हैं. सूर्या इसी तरह बल्ला हवा में उठाए ड्रेसिंग रूम की तरफ चले जाते हैं. ड्रेसिंग रूम के बाहर मौजूद खिलाड़ी भी सूर्या को गले लगाकर शतक के लिए शुभकामनाएं देते हैं.
टिम साउदी ने ली हैट्रिक
इस मैच में कीवी तेज़ गेंदबाज़ ने 20वें ओवर में विकटों की झड़ी लगा दी और एक बार फिर टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक दर्ज करा ली. उन्होंने हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा और वॉशिंगटन सुंदर को अपना शिकार बनाया. इन तीन विकटों के साथ ही साउदी टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. साउदी अब तक 105 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 132 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें...
Tim Southee Hat-Trick: साउथी ने भारत के खिलाफ दूसरे T20 में ली हैट्रिक, अपने नाम किया खास रिकॉर्ड