T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर खूब बयानबाज़ी हो रही है. इसमें अब पूर्व पाकिस्तानी कप्तान आमिर सोहेल (Aamer Sohail) ने भी छलांग लगाई है. आमिर सोहेल ने कहा कि उन्हें भारतीय बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से कोई परेशानी नहीं है. गौरतलब है कि इन दिनों सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में भी उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी.


मझे परेशान नहीं करेंगे सूर्या


आमिर सोहेल ने स्पोर्ट्स तक पर बात करते हुए कहा, “मैंना बात क्या की, पाकिस्तान के गेंदबाज़. पाकिस्तानी गेंदबाज़ी को सामने रखें. मैं पाकिस्तान के साथ जाऊंगा. इंडिया टीम में बहुत टैलेंट है. लेकिन मेरे लिए आप सूर्या का नाम लेते हो या औरों का नाम लेते हैं अगर मैं पाकिस्तान का कैप्टन हूं तो ये मुझे परेशान नहीं करेंगे. क्योंकि आप रोज़-रोज़ विव रिचर्ड्स की तरह बल्लेबाज़ी नहीं कर सकते हैं. वो सिर्फ एक ही नाम था. कोहली खतरनाक खिलाड़ी है. रोहित शर्मी भी है.”


आईसीसी रैंकिंग में नबर दो सूर्या


बता दें कि सूर्यकुमार यादव लंबे वक़्त से आईसीसी रैंकिंग में नबंर दो पर चल रहे हैं. सूर्या लगातार अच्छे स्ट्राकरेट से रन बना रहे हैं. सूर्या ने अब तक टी20 इंटरेशनल में कुल 34 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 176.82 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. वहीं, उनका औसत 38 से ज़्यादा का है.


2022 में सूर्या ने अब तक कुल 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 184.56 के स्ट्राइक रेट से 801 रन बनाए हैं. वहीं, उनका औसत 40 से ज़्यादा का रहा है. इस साल उनके बल्ले से टी20 इंटरनेशनल में कुल 6 अर्धशतक और 1 शतक निकला है. टी20 इंटरनेशनल में उनका हाई स्कोर 117 रन है, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था.  


ये भी पढ़ें....


IND vs PAK: जब जोगिंदर शर्मा ने मिस्बाह को कैच आउट करा टीम इंडिया को दिलाई थी जीत!


IND vs PAK, T20 WC 2022: यहां देख सकेंगे भारत-पाक का मैच बिल्कुल फ्री, एक क्लिक में मिलेगी लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट से जुड़ी हर जानकारी