सूर्यकुमार यादव कर रहे थे वर्कआउट, तभी मोहम्मद सिराज ने ऐसा कुछ किया जिसे देखकर नहीं रुकेगी हंसी
मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है, जिसमें सूर्यकुमार यादव वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं.
![सूर्यकुमार यादव कर रहे थे वर्कआउट, तभी मोहम्मद सिराज ने ऐसा कुछ किया जिसे देखकर नहीं रुकेगी हंसी suryakumar yadav workout video mumbai Indians mohammed siraj ipl 2022 सूर्यकुमार यादव कर रहे थे वर्कआउट, तभी मोहम्मद सिराज ने ऐसा कुछ किया जिसे देखकर नहीं रुकेगी हंसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/14/989d8ecb279f7bae6f607f17d40d5dc9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च को होगा. इस सीजन से पहले सभी खिलाड़ी तैयारी में जुटे हैं. मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी. यह मुकाबला 27 मार्च को मुंबई में आयोजित होगा. इससे पहले टीम के दिग्गज बैट्समैन सूर्यकुमार यादव खूब पसीना बहा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. सूर्यकुमार ने मोहम्मद सिराज के साथ वर्कआउट का एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है.
मुंबई इंडियंस ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इसमें सूर्यकुमार वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं और उनके पीछे मोहम्मद सिराज गिनती गिन रहे हैं. यह वीडियो सूर्यकुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है. मुंबई ने कैप्शन लिखा, अपने उस साथी को टैग कीजिए जो वर्कआउट के वक्त आपको हंसाता है. इस वीडियो पर फैंस कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
#MondayMotivation with a twist! 😝
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 14, 2022
Tag your gym buddy who always makes you laugh during workouts 💪🤣#OneFamily #MumbaiIndians @surya_14kumar @mdsirajofficial pic.twitter.com/kBGKMJtoNE
Happy Birthday to my highly certified trainer @mdsirajofficial 🙌😂 pic.twitter.com/EXXfm4dhhJ
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) March 13, 2022
बता दें कि आईपीएल 2022 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. जबकि दूसरा मैच मुंबई और दिल्ली के बीच 27 मार्च को खेला जाएगा. मुंबई ने इस सीजन के लिए सूर्यकुमार यादव को 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. जबकि 2021 में उन्हें 3.20 करोड़ रुपये मिले थे. सिराज की बात करें तो उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7 करोड़ में रिटेन किया है. इससे पहले उन्हें आरसीबी 2.60 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में दे रही थी.
यह भी पढ़ें : Watch: बॉलर के हाथ से गेंद छुटने के पहले ही आधी पिच तक दौड़ गया बल्लेबाज, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
श्रेयस अय्यर को मिला शानदार प्रदर्शन का तोहफा, ICC ने फरवरी के लिए चुना 'प्लेयर ऑफ द मंथ'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)